देश के गृहमंत्री अमित शाह का फेक वीडियो शेयर करने के मामले में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को पुलिस से नोटिस जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि अमित शाह के एडिटेड वीडियो को शेयर करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को 1 मई को हाजिर होने को कहा है।
https://twitter.com/MeghUpdates/status/1784634484123693214
मामले पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की ली है। पुलिस ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को फोन के साथ पेश होने को कहा है। बताया जा रहा है कि उनके फोन की भी जांच होगी।
यह भी पढ़ें- अगर बाबासाहेब आंबेडकर चाहें, तो वो भी संविधान नहीं बदल सकते: पीएम मोदी
बता दें कि तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने अपने सोशल प्लेटफार्म एक्स पर गृहमंत्री अमित शाह का एक फेक वीडियो शेयर किया था, जिसे तेलंगाना कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट समेत कई नेताओं ने शेयर किया था।
वीडियो में क्या था?
बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री वीडियो में SC-ST और OBC के आरक्षण को खत्म करने की बात कहते नजर आ रहे हैं। जबकि असली वीडियो में अमित शाह कर्नाटक में मुस्लिमों को दिए गए आरक्षण को खत्म करने की बात कह रहे हैं। एक न्यूज एजेंसी ने फैक्ट चेक करके इसकी पुष्टि की है।
इसके बाद से पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को अमित शाह के फेक वीडियो पर एफआईआर दर्ज की थी। भाजपा के आईटी हेड अमित मालवीय ने बताया कि सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले में IPC की धारा 153/153A/465/469/171G और IT एक्ट की धारा 66C के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।