Mahakumbh Fire: प्रयागराज में महाकुंभ मेले में भीषणआग लगने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 19 में गीताप्रेस शिविर में सिलेंडर ब्लास्ट के आग लगी जिसमें कई सामान जलकर राख हो गया। करीब 20 टेंट आग की चपेट में आ गए और दूर तक आग की लपटें दिखाई दीं।

आग की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। घटना के बाद की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan: सैफ पर अटैक के बीच क्यों उठी कुमार विश्वास के अरेस्ट की बात, एक बयान से बवाल!
NDRF के DIG MK शर्मा ने कहा, “यहां मौजूद सभी टीमों ने मिलकर काम किया और आग पर काबू पा लिया। NDRF की 4 टीमें यहां हैं” वहीं, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के ADG भानु भास्कर ने कहा, “हमें सूचना मिली की एक सिलेंडर फटने के कारण सेक्टर 19 में आग लगी है।

3 मिनट में हमारे उत्तर प्रदेश पुलिस और फायर सर्विस के लोग मौके पर पहुंच गए। स्वंय सेवी संस्थान की भी मदद ली गई और लोगों को निकाल लिया गया। स्थल को खाली कराने के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रयागराज महाकुंभ मेले के क्षेत्र से आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भयावह आग भड़क उठी। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।#Mahakumbh2025 #Fire #FireBrokeOut #Prayagraj pic.twitter.com/qPDgqjYbs9
— Panchayati Times (@panchayati_pt) January 19, 2025