अगर आप भी आज सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई है। वहीं चांदी की कीमतों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें इस बिजनेस वीक की शुरूआत 66,716 रुपये प्रति 10 ग्राम से हुई जो कि 24 कैरेट के लिए था। फिर 28 मार्च तक ये बढ़कर 67,252 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, 30 मार्च यानि आज सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल आया है।
सोने की कीमत कैसे निकाले
आप जिस वक्त सोना खरीदते हैं,उस वक्त 24 कैरेट सोने की कीमत अगर ₹50000 है। तो 22 कैरेट सोने की कीमत इतने ( 50000/24)×22=45833.33 रुपए होगी।
Gold Price Rises In India: सोने की चमक हुई तेज, कीमतों में रिकॉर्ड उछाल। #GoldPriceRises #goldpricetoday #GoldPriceindia #GoldPrice #goldprice pic.twitter.com/hksON2XNU5
— Panchayati Times (@panchayati_pt) March 30, 2024
10 ग्राम सोने पर कितना मेकिंग चार्ज लगता है?
उत्तर- भारत में सोने पर 3% जीएसटी लगता है। इसके अतिरिक्त, ज्वैलर्स कीमत में 5% का जीएसटी मेकिंग चार्ज जोड़ते हैं।
अगर आप भी सोने के गहने खरीदना चाहते हैं और कीमतों को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो आप रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। मिस्ड कॉल के कुछ देर बाद आपके पास एसएमएस (SMS) से सोने के ताजा रेट्स आ जाएंगे। इसके अलावा आप www.ibja.co पर भी सोना और चांदी की कीमत का अपडेट्स देख सकते हैं।