मध्य प्रदेश में रहने वाले किसान भाग्यशाली हैं क्योंकि यहां की सरकार उनके हित का पूरा ध्यान रखती है. अब प्रदेश की इस सरकार ने उनके लिए एक और खुशखबरी दी है और वो ये है कि खेती के लिए अब इस राज्य के किसान सिर्फ पांच रुपये में स्थाई पंप कनेक्शन लगवा सकते हैं.
आज भी देश के करोड़ों किसानों को खेती किसानी करते समय तमाम तरह की आर्थिक दिक्कतों का मुकाबला करना पड़ता है. किसानों को खेतों की सिंचाई के काम के लिए डीजल से चलने वाले पंप की जरूरत पड़ती है. यद्यपि, डीजल पंप से सिंचाई करने में उनकी कमाई का एक बड़ा भाग डीजल खरीदने में ही खर्च हो जाता है. ऐसी हालत में उनकी जो उपज तैयार होती है उससे किसानों को अच्छा फायदा नहीं मिल पाता है.
दूसरी तरफ डीजल से चलने वाले पंप उनके स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा नहीं होता. इस पम्प से प्रदूषण भी काफी ज्यादा होता है, और फिर इसका बुरा असर वातावरण पर और किसानों के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Microgreens: आ गया सुपरफूड – सेहत भी बनाये और जान भी बचाये – इसीलिए आज ही आज़माएँ !
इसी सच्चाई को दृष्टि में रख कर भारत में केंद्र और कई प्रदेश सरकारें किसानों को सौर ऊर्जा और विद्युत चालित कृषि पंप का उपयोग करने को लेकर प्रोत्साहित कर रही हैं. विद्युत और सौर ऊर्जा से चलने वाले कृषि पंप का उपयोग करने पर किसानों की अच्छी बचत हो जाती है. इसके अतिरिक्त इससे प्रदूषण भी ज्यादा नहीं होगा.
सबसे अच्छी बात ये है कि मध्य प्रदेश में रहने वाले किसानों के लिए सरकार ने इसी दिशा में एक बड़ी खुश खबरी दी है. यहां के किसान खेती के लिए मात्र पांच रुपये में स्थाई पंप कनेक्शन लगवा सकते हैं.
इसके लिए मूल रूप से धन्यवाद देना होगा मध्य्प्रदेश की एक बिजली कम्पनी को. इस बिजली कम्पनी ने ही यह ऑफर मध्य प्रदेश के किसानों को दिया है. मध्य प्रदेश सरकार के माध्यम से मध्य्प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी अब प्रदेश के ग्रामीण कृषि उपभोक्ताओं को केवल पांच रुपये में कृषि पंप कनेक्शन देने के लिए तैयार है.