Google I/O 2025: गूगल आए दिन अपनी टेक्नोलॉजी में नए-नए बदलाव करता रहता है। इसी क्रम में गूगल एक क्रांतिकारी टूल लेकर आ गया है।
Google ने अब तक के अपने सबसे खास AI इमेज और वीडियो जनरेशन टूल्स Google I/O 2025 को लॉन्च कर दिया है। गूगल ने दो AI मॉडल्स पेश किए हैं। जिसमें Imagen 4 (इमेज जनरेशन के लिए) और Veo 3 (वीडियो जनरेशन के लिए) लॉन्च किया है। ये नए AI मॉडल उपयोगकर्ताओं को टेक्स्ट या इमेज प्रॉम्प्ट के आधार पर शॉर्ट वीडियो क्लिप्स और इमेजेस बनाने की सुविधा देंगे। सिर्फ वीडियो ही नहीं, Veo 3 अब वीडियो में ऑटोमैटिक और प्रासंगिक ऑडियो भी जनरेट कर सकता है।
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना के 257 सक्रिय मामले, 2 की मौत..कितना खतरनाक है JN.1 वेरिएंट और बचाव के तरीके
Veo 3: वीडियो जनरेशन के लिए
Google का कहना है कि Veo 3, उनके वीडियो जनरेशन मॉडल का सबसे नया संस्करण है, जो टेक्स्ट या इमेज प्रॉम्प्ट के आधार पर छोटे वीडियो क्लिप्स बना सकता है।
इस मॉडल की क्या है खासियत?
- मोशन हैंडलिंग बेहतर है,
- पर्यावरण के साथ इंटरएक्शन और
- सीन की स्थिरता (scene consistency) को काफी सुधारा गया है।
Veo 3 फिलहाल Google AI Ultra प्लान सब्सक्राइबर्स के लिए अमेरिका में Gemini ऐप और Google के नए AI फिल्ममेकिंग प्लेटफॉर्म “Flow” के जरिए बीटा वर्जन में उपलब्ध है। एंटरप्राइज़ यूज़र्स को Vertex AI के ज़रिए एक्सेस दिया जा रहा है।
Veo 2 में नए अपडेट
Google ने पिछली पीढ़ी के Veo 2 मॉडल में भी कुछ नए अपडेट्स किए हैं..
Reference Inputs: अब यूज़र लॉग, ऑब्जेक्ट्स या किसी स्टाइल की इमेज अपलोड कर सकते हैं ताकि अलग-अलग सीन में एक जैसे Visuals बने।
Camera Controls: अब प्रॉम्प्ट में ही pan, zoom, और rotate जैसे कैमरा मूवमेंट्स भी डिफाइन किए जा सकते हैं।
Outpainting: वीडियो को अब उसके ओरिजिनल फ्रेम से बाहर भी एक्सटेंड किया जा सकता है — फॉर्मेट बदलने में मददगार।
Object Add/Remove: यूज़र अब फ्रेम में ऑब्जेक्ट जोड़ या हटा सकते हैं और मॉडल खुद ही लाइटिंग व शैडो एडजस्ट कर लेता है।
Imagen 4: इमेज जनरेशन के लिए
- Google ने अपने इमेज जनरेशन मॉडल Imagen 4 को भी पेश किया है, जो अब..
- 2K रेजोल्यूशन तक सपोर्ट करता है,
- फैब्रिक टेक्सचर, रिफ्लेक्शन्स और फर जैसे डिटेल्स को और बेहतर तरीके से हैंडल करता है।
- यह मॉडल फोटोरियलिस्टिक और इलस्ट्रेटिव दोनों स्टाइल्स में काम करता है।
टेक्स्ट हैंडलिंग की खासियत
Imagen 4 की सबसे खास बात ये है कि, ये इमेज में टेक्स्ट को सही स्पेलिंग के साथ जनरेट करता है। इससे अब पोस्टर, प्रेजेंटेशन स्लाइड्स, या कार्ड्स जैसे डिज़ाइनों में कस्टम टाइपोग्राफी के साथ ज्यादा सटीक आउटपुट मिल सकता है।