कंधार हाइजैक पर बनी IC 814 Web Series को लेकर विवाद थमती नजर नहीं आ रही है। इसको लेकर अब नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को तलब किया है। IC 814 वेब सीरीज का निर्देशन अनुभव सिन्हा द्वारा किया गया है। एक तरफ लोगों को इसे पसंद भी किया जा रहा है वहीं इस वेब सीरीज में आतंवादियों के नामों को लेकर आपत्ति जताई जा रही है।
https://twitter.com/ANI/status/1830488334168461714
किस घटना पर बनी है IC 814 Web Series
IC 814 वेब सीरीज साल 1999 के दिसंबर में हुए कंधार हाइजैक की सच्ची घटना पर आधारित है। आतंकवादियों ने इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट नंबर IC 814 जो काठमांडू से नई दिल्ली के लिए उड़न भरने वाली थी, उसे हाइजैक कर अफगानिस्तान के कंधार में ले गया। यात्रियों को छोड़ने के बदले हाइजैकर की मांग भारत के जेल में बंद आतंकवादियों को रिहा कराना था।
भारत सरकार को तीन आतंकवादियों को रिहा करना पड़ा
भारत सरकार को यात्रियों के जान के बदले आतंकियों की मांगें स्वीकार करनी पड़ी थीं। इन मांगों के तहत तीन आतंकवादियों-मौलाना मसूद अजहर, ओमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर को भारत को रिहा करना पड़ा। भारत में हो रही आतंकी घटनाओं के पीछे इन तीनों हाथ रहता है।
हाइजैकर द्वारा इन नामों का किया गया था उपयोग
‘IC 814’ वेब सीरीज बनाने वालों पर आरोप है कि उन्होंने आतंकवादियों के रियल नामों की जगह कोड नाम का उपयोग किया है। इसके पीछे का तर्क मेकर्स ने यह दिया है कि हाइजैक की पूरी घटना के दौरान रियल नामों की जगह, कोड नेम – बर्गर, चीफ, शंकर और भोला का उपयोग किया गया. इसलिए उन्होंने इन नामों का उपयोग किया। सोशल मीडिया पर लोग आरोप लगा रहे हैं कि ये आतंकवादियों के रियल नाम छिपाने की कोशिश है। इसे लेकर शो और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा का विरोध हो रहा है।