भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में आज से खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर एक विकेट पर 135 रन है। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा 52 रन ओर शुभमन गिल 26 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। भारत अब इंग्लैंड से केवल 83 रन ही पहली पारी में पीछे है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 3-1 से आगे है।
Stumps on the opening day in Dharamsala! 🏔️#TeamIndia move to 135/1, trail by 83 runs.
Day 2 action will resume with Captain Rohit Sharma (52*) & Shubman Gill (26*) in the middle 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/OwZ4YNtCbQ#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nhUXwzACi4
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
कुलदीप ने लिया 5 विकेट, इंग्लैंड को 218 रनों पर समेटा
टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक्स ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों ने बेन स्टोक्स के फैसले को गलत साबित करते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में मात्र 218 रनों पर समेट दिया। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव रहे जिन्होंने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। कुलदीप यादव ने 15 ओवर में 72 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं दूसरे सफल गेंदबाज आर आश्विन रहे जिन्होंने 114 ओवर में 51 रन देकर चार विकेट प्राप्त किये। इंग्लैंड की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज जैक क्राउली रहें जिन्होंने 79 रन 108 गेंदों में बनाए जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है।
Innings Break!
Outstanding bowling display from #TeamIndia! 👌 👌
5⃣ wickets for Kuldeep Yadav
4⃣ wickets for R Ashwin
1⃣ wicket for Ravindra JadejaScorecard ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hWRYV4jVRR
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा। भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा जिन्होंने 58 गेंदों में 57 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल है। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा 52(83) रन ओर शुभमन गिल 26 (39) रन बनाकर नाबाद वापस लौटें।
यशस्वी ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड
पांचवे टेस्ट के पहले दिन हीं युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 655 रन बनाए थें। इसके साथ हीं यशस्वी ने टेस्ट मैच में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय ओपनर बन गए हैं। यशस्वी ने यह उपलब्धि मात्र 16 वीं पारी में प्राप्त की है।
यह भी पढ़ें: आ गया IPL 2024 Schedule- आइये जाने पहले मैच में किस से भिड़ेगी चेन्नई सुपर किंग्स
🚨 Milestone 🔓
1⃣0⃣0⃣0⃣ Test runs and counting 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mjQ9OyOeQF
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024