आजकल इस दौड़ती भागती जिंदगी में आपका ऑफिस या ऑफिस से घर या कहीं भी आना जाना हो तो सबसे बड़ी दिक्कत सामने आती है ट्रैफिक की। दिल्ली-एनसीआर में जाम से लोग इतना परेशान हो जाते हैं कि सुबह जल्दी घर से निकलने के बाद भी समय से गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पाते हैं। लेकिन अब एक ऐसी खबर आ रही है जिससे दिल्ली वालों के चेहरे पर खुशी आ जाएगी।
अब दिल्ली से गुरुग्राम जाने के लिए आपको भारी जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, भारतीय लीडिंग एयरलाइंस कंपनी इंडिगो एयरलाइंस दिल्ली और गुरुग्राम के बीच जल्द ही एयर टैक्सी (Air Taxi) लॉन्च करने वाली है।
7 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम की दूरी होगी तय
खबर है कि सबसे पहले दिल्ली से गुरुग्राम के बीच ये सेवा शुरू की जाएगी। जिसमें आप महज 7 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम की दूरी तय कर पाएंगे।
कंपनी के अनुसार जल्द ही दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में इसकी शुरुआत होगी लेकिन सबसे पहले दिल्ली में ये सर्विस शुरू होगी। दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक की ये सेवा शुरू होने के बाद लोगों को यात्रा करने में राहत मिलेगी।
ये देश की पहली एयर-टैक्सी सर्विस होगी, जिसे 2026 तक शुरू किए जाने की योजना है. इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट के लिए प्रमुख विमानन कंपनी Indigo की मूल कंपनी ने IGI ने एक अमेरिकी कंपनी से करार किया.#AirTaxiService #AirTaxiinIndia #AirTaxi #FlyingTaxi #Indigo #PanchayatiTimes pic.twitter.com/1C2dTpiLcY
— Panchayati Times (@panchayati_pt) April 22, 2024
जाम के झंझट से मिलेगा छुटकारा
बता दें कि दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक की दूरी करीब 27 किमी है। सड़क मार्ग से जाने में अभी लगभग 90 मिनट लगते हैं और 1500 का खर्चा आता है।
वहीं, इस एयर टैक्सी के आ जाने के बाद से 27 किलोमीटर का रास्ता सात मिनट में तय हो जाएगा और किराया लगभग 2000 के आसपास होगा। इससे लोगों के समय की बचत होगी और जाम के झंझट से भी छुटकारा मिलेगा। ये एयर टैक्सी पांच लोगों को ले जाने में सक्षम होगी।
क्या है एयर टैक्सी?
एयर टैक्सी हवाई यातायात के लिए उपयोग किए जाते हैं। ये विमान यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाते हैं,
वे कम दूरी तय करने के लिए अधिक उपयोग होते हैं। इन एयर टैक्सियों का उपयोग अक्सर शहरों में या अत्यंत व्यस्त जगहों में ट्रैफिक को कम करने के लिए किया जाता है।
यह एक प्रौद्योगिकी पर आधारित सेवा है। ये टैक्सियां इस तकनीकी उन्नति के साथ आते हैं जो स्वचालित निर्देशन और ट्रैफिक मैनेजमेंट में मदद करती हैं।
कुछ कंपनियां, जैसे कि उबर एयर, गूगल विमान, और एयरटैक्सी विमान, पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में काम कर रही हैं।