Kanchanjunga Express Train Accident Photos: सोमवार का दिन पश्चिम बंगाल के लिए बड़ा हादसा लेकर आया। सोमवार यानि 17 जून की सुबह कंचनजंगा एक्सप्रेस जो अगरतला से सियालदह जा रही थी उसे पीछे से मालगाड़ी ने सिग्नल को तोड़ते हुए टक्कर मार दी। रंगापानी स्टेशन के पास ये दर्दनाक हादसा हुआ।
ट्रेन के पीछे का गार्ड का डिब्बा, दो पार्सेल वैन और जनरल डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं। बचाव अभियान जारी है। गटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के ADRM, जिला और राज्य प्रशासन, NDRF, आर्मी बचाव कार्य के लिए वहां पहुंच गए हैं।
लगभग 50 लोगों के घायल होने की खबर है, उनका इलाज चल रहा है। वहीं, अभी तक 8 लोगों की मौत की खबर है। अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है, साथ ही उन्हें पूरी चिकित्सीय सुविधा पहुंचाई जाएगी। कई हेल्पलाइन, हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं जिससे यात्रियों के परिजन उनके बारे में जानकारी ले सकें। यह ट्रेन अगरतला से सियालदह जा रही थी इसलिए मार्ग के हर स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।
डिब्बे के ऊपर डिब्बा
ये हादसा इतना भीषण था कि एक्सप्रेस ट्रेन के ऊपर मालगाड़ी के कई डिब्बे चढ़ गए और हवा में लटक गए। ट्रेन में सवार यात्रियों ने भीषण हादसे की आपबीती सुनाई। एक यात्री ने कहा- ‘मैं बी-1 कोट में था तभी अचानक तेज झटका लगा।
तभी खबर आई कि एक्सीडेंट हो गया है सभी जोर जोर से रोने लगे। फिर मैंने बाहर निकल कर देखा तो वहां कई शव पड़े थे। जनरल डिब्बे के लोगों को ज्यादा चोट आई है। हमारे कोच में ज्यादा चोट नहीं आई किसी को..मेरे सिर पर चोट है जिसका ट्रीटमेंट चल रहा है।’
बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उससे पहले रेलमंत्री ने ट्वीट किया, “NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।”