कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। ये सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पार्डीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ में हुई। बता दें कि इसकी पहल शीर्ष अदालत ने स्वयं शुरू की थी।
यह भी पढ़ें- Kolkata Doctor Rape Murder Case: सीबीआई के बाद अब केस में ईडी की एंट्री, क्या कुछ बड़ा होने वाला है?
मामले पर आज सीबीआई ने कोर्ट के सामने अपनी स्टेटस रिपोर्ट सौंपी। वहीं, मामले पर लोगों का गुस्सा अभी भी कम नहीं हुआ है।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार-हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर श्यामबाजार इलाके में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
बता दें कि पुलिस-सीबीआई के बाद अब केस में ईडी की एंट्री भी हो गई है। खबरों के अनुसार ईडी अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। अभी तक ईडी ने हावड़ा, सोनारपुर और हुगली में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। हुगली में आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के करीबी रिश्तेदारों का भी घर है जहां ईडी ने छापेमारी की।