कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में अभी तक कुछ भी हाथ नहीं लगा है। पुलिस-सीबीआई के बाद अब केस में ईडी की एंट्री भी हो गई है। खबरों के अनुसार ईडी अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। अभी तक ईडी ने हावड़ा, सोनारपुर और हुगली में ताबड़तोड़ छापेमारी की।
यह भी पढ़ें- IC814 वेब सीरीज: पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि लोग सोचें हिंदुओं ने इन हमलों को अंजाम दिया
बता दें कि हुगली में आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के करीबी रिश्तेदारों का भी घर है जहां ईडी ने छापेमारी की है।
कोलकाता रेप-मर्डर केस में अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने संदीप घोष के लिए कोर्ट में दस दिन की हिरासत की मांग की थी लेकिन अदालत से आठ दिनों की ही हिरासत की इजाजत मिली।
गौरतलब है कि कोलकाता रेप और मर्डर केस पर सियासी घमासान जारी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। सीएम ममता बनर्जी ने लिखा है कि आपको बलात्कार की घटनाओं पर कड़े केंद्रीय कानून की आवश्यकता और ऐसे अपराधों के अपराधियों को अनुकरणीय सजा देने की आवश्यकता के संबंध में 22 अगस्त, 2024 का मेरा पत्र संख्या 44-सीएम (प्रतिलिपि संलग्न) लिखी थी।