Lakshadweep New Airport Update: आज कल देश में लक्षद्वीप और मालदीव के बारे में सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा हो रही हैं, जब से प्रधानमंत्री मोदी लक्षद्वीप से घूम कर आए हैं और मालदीव के मंत्रियो द्वारा उस पर टिप्पणी की गई है उसी समय से Lakshadweep Tourism न्यूज़ में ट्रेंड कर रहा हैं।
लक्षद्वीप एक बहुत ही सुंदर पर्यटक स्थल हैं, जहां पर हर साल हजारों लाखो की संख्या में पर्यटक दूर दूर से घूमने के लिए आते हैं। लक्षद्वीप 36 द्वीपों का समूह है और मालदीव के टापू जैसा ही सुन्दर है। वर्तमान समय में लक्षद्वीप में अधिक सुविधाएं उपलब्धं नहीं हैं।
https://twitter.com/ani_digital/status/1744628118759899490?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1744628118759899490%7Ctwgr%5E6477bd4bb5fdf84119ef8cdb80af3d45ee433fe0%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftaazatime.com%2F
मगर अब भारत सरकार ने लक्षद्वीप को दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए अपनी कमर कस ली हैं, इस समय लक्षद्वीप में केवल एक ही एयरपोर्ट हैं जिसके कारण कई लोगो को यहां तक फ्लाइट द्वारा पहुंचने में दिक्कत होती है । इसी कारण अब भारत सरकार लक्षद्वीप में नया एयरपोर्ट बनवाने वाली हैं, इस आर्टिकल में आज हम आपको Lakshadweep New Airport Update के बारे में पूरी डिटेल देने वाले हैं।
लक्षद्वीप में कहां बनेगा नया एअरपोर्ट :
भारत सरकार के सूत्रों से ये रिपोर्ट आई हैं कि बहुत जल्द भारतीय सरकार लक्षद्वीप के Minicoy Island पर नया एयरपोर्ट बनवाने का काम शुरू कर सकती है । फिलहाल लक्षद्वीप 36 द्वीपों (आइलैंड) का समूह हैं, जहां केवल 1 ही द्वीप पर एयरपोर्ट बना हुआ हैं जिसका नाम अगाती द्वीप है और वहां भी हर समय फ्लाइट सुविधा नहीं मिलती हैं।

इसी कारण अब Minicoy द्वीप पर नया एयरपोर्ट बनाया जाएगा और ये एयरपोर्ट Dual Purpose होगा यानी इस एयरपोर्ट पर आम नागरिक भी फ्लाइट की सुविधा से आ सकेंगे। इसके साथ ही फाइटर जेट्स और मिलिट्री एयरक्राफ्ट की भी लैंडिंग इस एयरपोर्ट पर हो सकेगी।
खबर है कि कुछ साल पहले भी Minicoy Island पर एयरपोर्ट बनाने का प्लान चल रहा था पर उस समय इसे केवल मिलिट्री के लिए बनया जाना था , पर अब इस Airport को Dual Purpose के लिए बनाया जाएगा ताकि आम नागरिक भी आसानी से यहां पहुंच कर लक्षद्वीप में पहुच सके और उनको हवाए यात्रा में कोइ दिक्कात ना हो ।
लक्षद्वीप जाने वाले पर्यटकों को होगी आसानी
Lakshadweep में अगर दूसरा एयरपोर्ट बहुत जल्द बन जाता हैं तो इससे ज्यादा पर्यटक आसानी से लक्षद्वीप पहुच सकते हैं , भारत में इस समय अधिकतर लोग मालदीव को Boycott कर रहे हैं क्योंकि हाल ही के मालदीव के कई नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को गलत शब्द बोले थे।
वही अगर लक्षद्वीप में सभी तरह की सुविधाएं भारत सरकार उपलब्ध करा देती हैं तो अधिकतर लोग लक्षद्वीप ही जाना पसंद करेंगे क्योंकि मालदीव और लक्षद्वीप में कुछ ज्यादा अंतर नहीं हैं। जबकी लक्षद्वीप एक सस्ता विकल्प भी हो सकता है इसी कारण लक्षद्वीप का टूरिज्म बढेगा , अगर लक्षद्वीप में बहुत जल्द दूसरा एयरपोर्ट बन कर तैयार हो जाता हैं।
भारतीय वायुसेना करेगी नई एअरपोर्ट का संचालन !
वर्तमान समय में केवल भारतीय नौसेना ही लक्षद्वीप की निगरानी रखती हैं, पर जब यह नया एयरपोर्ट Minicoy द्वीप पर तैयार हो जाएगा तो इसका संचालन भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के हाथ में रहेगा , जिसके कारण लक्षद्वीप पे वायु सेना की भी निगरानी रहेगी ।
इससे लक्षद्वीप के दूसरे द्वीपों पे जो समुद्री लुटेरे आ जाते हैं उससे लक्षद्वीप को निजात मिलेगा और अधिक से अधिक पर्यटक भी लक्षद्वीप घूमने के लिए आ सकेंगे उनको अपनी सुरक्षा के लिए चिंता करने की आवश्यकता नही होगी ।