लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक पार्टियों के दांव-पेंच शुरू हो गए हैं। कहीं प्रचार चल रहे हैं तो कहीं पोस्टर वार। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज बिहार के जमुई और पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली को संबोधित किया।
बिहार में रैली के दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नजर आए। बिहार में रैली करने के बाद से पीएम मोदी पहुंचे पश्चिम बंगाल। जहां उन्होंने विपक्ष पर खूब हमले किए।
यह भी पढ़ें- बिहार में एक ही मंच पर दिखे PM Modi और नीतीश कुमार, पीएम बोले-‘आटे के लिए तरस रहा देश भी पहले हमला करता था’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूच बिहार में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मैं सबसे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि 2019 में मैं इसी मैदान में जनसभा करने आया था तब उन्होंने एक बड़ा मंच बीच में बनाकर मैदान छोटा कर दिया था, मैंने तब उनसे कहा था कि जनता आपको जवाब देगी लेकिन आज उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया और मैदान खुला रखा… इसलिए मैं बंगाल सरकार का कोई रुकावट न करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।”
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1775879096582500387
आजादी के बाद हमारे देश में 6-7 दशक तक लोगों ने सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस का मॉडल देखा। पिछले 10 सालों में देश ने पहली बार पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार का मॉडल देखा है। आज दुनिया कहती है मजबूत नेता है, दुनिया कहती है मोदी कड़े और बड़े फैसले लेने वाला नेता है। मैं तो विनम्रता से यही कहना चाहता हूं मोदी तो भारत की जनता का बहुत सामान्य सेवक है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1775835993720951025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूच बिहार में कहा, “यह 10 साल में जो विकास हुआ है वह सिर्फ ट्रेलर है… अभी तो मुझे बहुत कुछ करना है, अभी तो हमें देश को, पश्चिम बंगाल को बहुत आगे ले जाना है। मेरे विरोधी कहते हैं मोदी का परिवार नहीं है, मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है।
बंगाल के विकास के लिए यहां भाजपा का मजबूत होना बहुत जरूरी है, भाजपा ही है जो यहां माताओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार को रोक सकती है। पूरे देश ने देखा है कि कैसे TMC सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ वह TMC के अत्याचार की पराकाष्ठा थी। भाजपा ने संकल्प लिया है कि वह संदेशखाली के दोषियों को सज़ा दिलवाकर ही रहेगा, उन्हें जेल में ही जिंदगी काटनी पड़ेगी।
https://twitter.com/AHindinews/status/1775837077931724982
TMC, कांग्रेस और लेफ्ट की राजनीति झूठ, भ्रम और अपप्रचार पर टिकी है। INDI गठबंधन अपने आप में झूठ और भ्रम का प्रत्यक्ष उदाहरण है, यहां TMC, लेफ्ट और कांग्रेस वाले आपस में लड़ते हैं लेकिन दिल्ली में ये एक साथ रहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूच बिहार में कहा, “यह TMC के गुंडे आपको वोट देने से रोकते हैं तो पूरी हिम्मत से खड़े हो जाइए, इस बार चुनाव आयोग बहुत जागरूक है, आपके एक-एक वोट की ताकत वे समझते हैं इसलिए आप निडर होकर वोट करने निकलिए।”