मध्यप्रदेश की करोड़ो महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना खुशखबरी लेकर आई है। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मिलने वाली अगली किश्त इस बार समय से पहले ही महिलाओं के खाते में चली जाएगी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद इसका एलान किया है।
सीएम मोहन यादव ने बालाघाट की जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाला पैसा हर महीने की 10 तारीख को आपके खाते में आते हैं। उन्होंने कहा कि इसबार पैसे जल्दी आने वाले हैं क्योंकि अगले महीने होली, महाशिवरात्रि जैसे कई त्यौहार आ रहे हैं। बीच में खर्च की जरुरत पड़ेगी इसलिए आपके खाते में 1 तारीख को ही आपसे डाल दिए जाएंगे।
एमपी सीएम ने जनता को भरोसा दिलाया की सरकार के पास पैसा भी है और योजनाएं भी चलेगी। सरकार द्वारा चलाई जा रही कोई योजन समाप्त नहीं होगी। सभी योजनाओं के माध्यम से माताओं-बहनों की जिंदगी में उजाला आते है तो निश्चित रूप से ऐसी योजनाओं को कैसे बंद कर सकते हैं।
प्रदेश की कोई जनकल्याणकारी योजना बंद नहीं होगी, मैं आपको आश्वासन देता हूँ कि हमारी सरकार संकल्प पत्र का अक्षरशः पालन करेगी। pic.twitter.com/PGPOsbtqBM
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) February 21, 2024
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक हो गया ? जानें सच्चाई