महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक दल की बैठक की तिथि सामने आई गई है। साथ ही बीजेपी ने दो केंद्रीय पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति कर दी है। आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए दस दिन हो गए लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री कौन होगा इसका पता नहीं चला है।
भाजपा के संसदीय बोर्ड ने महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक दल की बैठक कब होगी?
वहीं बीजेपी की विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे विधानभवन के सेंट्रल हॉल में होगी। इसी दिन पता चलेगा की महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा।
महाराष्ट्र के सीएम के रूप में बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है। लेकिन जबतक विधायक दल की बैठक में उनको नेता नहीं चुन लिया जाता तबतक कयास ही लगाया जा सकता। इसी बीच कई और नाम भी सीएम को लेकर सामने आने लगे हैं। किस्में मराठा और ओबीसी समुदाय से आने वाले नेता का नाम शामिल है।
देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने में क्या बाधा है?
देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने में उनका गैर मराठा और गैर ओबीसी होना बाधा बन रहा है। फडणवीस ब्राह्मण समुदाय से आते हैं। उनका पार्टी के अंदर भी ओबीसी और मराठा नेताओं के द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के पहले से ही मराठा राजनीति उभार पर है।
यह भी पढ़ें: शिक्षक से नेता बने अवध ओझा, ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता
वहीं देश में ओबीसी राजनीति के कारण भी उनके नाम पर ग्रहण लगा हुआ है। खासकर ऐसे समय में जब राहुल गांधी समेत तमाम विपक्ष जाति जनगणना की मांग कर रही है। अगले साल बिहार का चुनाव भी है जहाँ ओबीसी राजनीति हावी है। ये सभी चीजों को सामने रखकर बीजेपी को महाराष्ट्र सीएम के नाम का फैसला करना है।