महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए चार दिन हो गए हैं लेकिन अबतक सीएम पद को लेकर महायुति में कोई फैसला नहीं हो पाया है। शिवसेना और बीजेपी के नेताओं और समर्थकों द्वारा बार-बार अपने नेता को सीएम बनाने की मांग की जा रही है। वहीं एनसीपी नेता अजित पवार ने पिछले दिनों सीएम पद को लेकर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के नाम पर सहमति जताई थी।
शिवसेना सांसद नरेश म्हसके ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में बिहार मॉडल लागू किया जाय। उन्होंने कहा कि बिहार के तर्ज पर एकनाथ शिंदे को सीएम बनाया जाय। वहीं शिवसेना के एक विधायक ने बीजेपी के “एक हैं तो सेफ हैं” नारे के तर्ज पर कहा कि एक नाथ है तो सेफ हैं।
देवेंद्र फडणवीस को दिल्ली तलब किया गया
इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को दिल्ली तलब किया गया है। फडणवीस ने कहा कि तीनों पक्ष एकसाथ मिलकर सहमति से सरकार बनाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बयान नहीं दिया। वहीं खबर यह भी है कि शिवसेना और एनसीपी के नेताओं को भी दिल्ली बुलाया गया है।
बीजेपी का सीएम मंजूर: एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे ने प्रेस वार्ता कर कहा कि मैं लाडली बहनों का लाडला भाई हूँ। हमारे कामों का परिणाम है, चुनाव में मिली सफलता। मैं जो काम करूँगा वो महाराष्ट्र की जनता के लिए करूँगा। मुझे पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का साथ मिला। पीएम मोदी जो निर्णय लेंगे वो मंजूर होगा। सरकार बनाने में मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं है।
यह भी पढ़ें: जानें पैन 2.0 से जुड़े सभी सवालों के जवाब
क्या रहे चुनावी नतीजे
राज्य में 20 नवंबर को चुनाव हुए जिसमें बीजेपी ने 132 सीटें, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं हैं। परिणाम 23 नवंबर को घोषित हुए थें।