Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। महाकुंभ में हर दिन करोडों लोग पावन स्नान कर रहे हैं और ये उत्साह दिखे भी क्यों नहीं, आखिरकार ये महाकुंभ 144 साल बाद जो आया है। इस समय दुनिया का सबसे बड़ा जमावड़ा प्रयागराज में ही देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड ने UCC लागू कर रचा इतिहास, क्या है हलाला-इद्दत..जो प्रथाएं अब हो जाएंगी बंद
सोशल प्लेटफार्म पर तो महाकुंभ की तस्वीरें देखने को मिल ही रही हैं। इसके अलावा अब अंतरिक्ष से भी नासा ने ISS से ली गई महाकुंभ की खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। नासा अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने ISS से ली महाकुंभ की खूबसूरत तस्वीर साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है।