मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 की परीक्षा फिर से होगी या नहीं इस पर आज फैसला आ जाएगा। मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई चल रही है। सीजेई डीवाई चंद्रचूड़ जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच में इस मामले की सुनवाई चल रही है।
बता दें कि बुधवार को केंद्र सरकार और एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने एक हलफनामा दाखिल किया था। जिसमें कहा गया था कि, नीट-यूजी परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली नहीं हुई। सरकार, नीट एग्जाम फिर से कराने के पक्ष में नहीं है।
यह भी पढ़ें- NEET UG: CJI ने माना, पेपर हुई लीक, हो सकती री-एग्जाम, अगली सुनवाई 10 को
बता दें कि नीट पेपर लीक पर इससे पहली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में CJI ने कहा कि यदि परीक्षा की पवित्रता खत्म हो जाती है, तो दोबारा परीक्षा का आदेश देना होगा। यदि लीक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से हुआ है, तो यह जंगल में आग की तरह फैल सकता है और बड़े पैमाने पर लीक हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने पूरी प्रक्रिया में “रेड फ्लैग” की जांच के लिए एक समिति गठित करने का सुझाव दिया है।
CJI ने पूछा कि लीक के कारण कितने छात्रों के परिणाम रोके गए हैं? छात्र कहां हैं? 23 जून को 1563 छात्रों की दोबारा परीक्षा हो चुकी है।क्या हम अभी भी गलत काम करने वालों की तलाश कर रहे हैं. क्या हम छात्रों का पता लगा पा रहे हैं? परीक्षा रद्द करना अंतिम उपाय होना चाहिए क्योंकि इसमें बहुत से छात्र शामिल हैं।