Rahul Gandhi in Kalkaji Sabzi Mandi: कांग्रेस लीडर और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार की सुबह-सुबह दिल्ली में सब्जी मंडी का दौरा किया। सुबह के समय जब ताजी-ताजी सब्जियों से बाजार सज रहा था तभी सबकी नजर अचानक राहुल गांधी पर पड़ी।
राहुल गांधी ने न सिर्फ सब्जी मंडी का दौरा किया बल्कि सब्जियों के दाम भी जाने। राहुल गाधी ने सब्जी विक्रेता से टमाटर, लहसुन के दाम पूछे। दुकानदार ने कहा, लहसुन 400 रुपए किलो हैं तो राहुल गांधी ने इस पर अपना रिएक्शन दिया।
“लहसुन कभी ₹40 था, आज ₹400!”
बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट – कुंभकरण की नींद सो रही सरकार! pic.twitter.com/U9RX7HEc8A
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 24, 2024
यह भी पढ़ें- Weather 24 December: दिल्ली में मौसम आज ठंडा और सर्द, कोहरे के लिहाफ में लिपटा उत्तर भारत
राहुल गांधी ने सब्जी मंडी विजिट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, कभी लहसुन 40 रुपए का था और 400 का हो गया है। बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है और सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।