टीवी की दुनिया से एक बहुत दुखद और हैरान करने वाली खबर आ रही है। सूत्रों के अनुसार टीवी और फिल्म के बेहतरीन एक्टर ऋतुराज सिंह का देहांत हो गया है। बताया जा रहा है कि वो काफी समय से पैनक्रिया की बीमारी से परेशान थे और अस्पताल में भर्ती थे। उनके एक करीबी ने बताया कि ऋतुराज सिंह रिकवर भी कर रहे थे लेकिन अस्पताल से घर लौटते समय उन्हें 19 फरवरी की रात अचानक कार्डियक अरेस्ट आया और उन्होंने इस दुनिया से अलविदा कह दिया।
‘अनुपमा’ में आए थे नजर
ऋतुराज सिंह 59 की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए। उनके अचानक इस तरह से चले जाने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़
टूट पड़ा है। बता दें कि ऋतुराज सिंह ने ‘अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट’, ‘अदालत’, ‘दीया और बाती’ जैसे सीरियल में काम किया था। ऋतुराज आखिरी बार टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के साथ ‘अनुपमा’ में नजर आए थे।
इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
ऋतुराज सिंह ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया, सत्यमेव जयते, तुम मिले, जर्सी, हम-तुम घोस्ट जैसी फिल्मों में भी काम किया था। ऋतुराज हाल ही में वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आए थे।