ED Summoned Robert Vadra: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और देश के जाने-माने बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंच गए हैं। शिकोहपुर जमीन घोटाले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजकर 15 अप्रैल यानी आज पेश होने को कहा था। इससे पहले 8 अप्रैल को ईडी के बुलाने पर वाड्रा नहीं पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें- कहीं चलेगी लू..तो कहीं होगी आंधी-तूफान वाली बारिश, IMD के इस अलर्ट ने परेशानी बढ़ाई
बता दें कि ईडी द्वारा दूसरा समन भेजे जाने के बाद वाड्रा, प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस के लिए पैदल ही निकल पड़े थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की और कहा- “जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये लोग मुझे दबाएंगे और एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे…मैं हमेशा सभी सवालों के जवाब देता हूं और देता रहूंगा।”
#WATCH दिल्ली: गुरुग्राम भूमि मामले में समन मिलने के बाद कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा अपने घर से ED कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने कहा, “जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये लोग मुझे दबाएंगे और एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे…मैं हमेशा सभी सवालों के जवाब देता हूं और देता रहूंगा।” pic.twitter.com/alkmGdnbQk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2025