समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लोकसभा सीट से आखिरकार रूचि वीरा के नाम पर अपनी मुहर लगा दी। इसी के साथ पिछले दो दिनों से चली आ रही असमंजस की स्थिति ख़त्म हो गई। समाजवादी पार्टी ने पहले इस सीट से एसटी हसन को अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन मिली जानकारी के अनुसार आजम खान के विरोध के बाद अखिलेश यादव ने एसटी हसन का टिकट काट दिया और रूचि वीरा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1772923317298565200
एसटी हसन ने समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने के बाद अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था। पार्टी में अंदरूनी विरोध के कारण उन्होंने अपना पैर पीछे कर लिया है। उन्होंने अपना नामांकन वापस करने का एलान किया है। उनका टिकट क्यों काटा गया है इस सवाल पर कहा उन्होंने कहा कि इसका जवाब अखिलेश यादव ही दे पाएंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा; जानें कब, किस लोकसभा में डाले जायेंगे वोट?
अखिलेश यादव की विचारधारा के साथ हूँ : एसटी हसन
पूर्व सांसद एसटी हसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टिकट होने या न होने से उनका शख्सियत ख़त्म नहीं हो सकता। मैं मुलायम सिंह यादव की जो विचारधारा थी, अखिलेश यादव की जो विचारधारा है, उस विचारधारा के साथ हूँ। उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम समाज से आता हूँ। पिछले 70 सालों में आज मुस्लमान सबसे अधिक दुखी है। अखिलेश यव ने मुझे संसद भेजा था। जो इंसाफ की बात होगी वही मैं करूँगा।
पिछले दिनों आजम खान से मिले थें अखिलश यादव
अखिलेश यादव पिछले दिनों आजम खान से सीतापुर जेल में मुलाकात की थी। इसके बाद ही एसटी हसन के उम्मीदवारी पर संकट आ गया था। आजम खान चाहते हैं कि अखिलेश यादव रामपुर से चुनाव लड़ें। लेकिन किसी कारण से अखिलेश वहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहते। इसके बाद रामपुर में आजम समर्थकों ने सपा का विरोध करना शुरू कर दिया। चर्चा यह भी है कि सपा एसटी हसन रामपुर से उम्मीदवार बना सकती है।