Ramayan Film: नितेश तिवारी की फिल्म रामायण का फैन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म रामायण को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। रामायण में जहां राम के किरदार में अभिनेता रणबीर कपूर नजर आएंगे वहीं, सीता के किरदार में साई पल्लवी (Sai Pallavi) का नाम सामने आया है। फिल्म 2025 में दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है।
कुछ दिन पहले फिल्म को लेकर अपडेट आया था कि अभिनेत्री लारा दत्ता कैकेयी तो वहीं बिग बी अमिताभ बच्चन दशरथ के किरदार में नजर आएंगे। फिर इस बात की चर्चा हेने लगी कि आखिर भगवान राम की माता कौशल्या के किरदार में कौन नजर आएगा। अब इस बात पर खबर आई है कि कौशल्या का किरदार अभिनेत्री इंदिरा कृष्णन ( Indira Krishnan) निभाएंगी। बता दें कि इंदिरा कृष्ण फेमस टेलीविजन अभिनेत्री हैं। और वो कहानी घर घर की, डोली सजा के, वारिस और कृष्णदासी जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। बताते चलें कि इंदिरा कृष्णन, फिल्म एनिमल में भी नजर आई थीं जहां उन्होंने रश्मिका मंदाना की मां यानी रणबीर कपूर की सास के रोल में नजर आई थीं।
वहीं, अब खबर है कि दिग्गज अभिनेत्री साक्षी तंवर भी ‘रामायण’ का हिस्सा बन गई है। वह फिल्म में रावण (यश) की पत्नी मंदोदरी की भूमिका निभाने वाली हैं।
यह भी पढ़ें- Aditi Rao Hydari Wedding: अदिति राव हैदरी ने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ हैदराबाद में रचाई गुपचुप शादी!
इंदिरा कृष्ण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है। इस पोस्ट के बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि कौशल्या के किरदार में इंदिरा कृष्ण नजर आएंगी। वहीं, रावण के किरदार की अगर बात करें तो साउथ एक्टर यश का नाम सामने आ रहा है और शूर्पणखा के रोल के लिए रकुल प्रीत सिंह का नाम आ रहा है।
रामायण पर ये भी है अपडेट
बताया जा रहा है कि रामायण फिल्म तीन भागों में बनकर तैयार होगी। जिसमें पहले पार्ट में सीता हरण दूसरे में राम-लक्ष्मण और हनुमान से मुलाकात और तीसरे भाग में राम-रावण का युद्ध दिखाया जाएगा।