दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी आए दिन विवादों में रहता है। अब एक बार फिर वहां बवाल की खबर है। दरअसल, जेएनयू में छात्र संघ (JNUSU Election 2024) चुनाव होने हैं और 22 मार्च को इसके लिए वोट डाले जाएंगे। लेकिन जानकारी है कि मतदान से एक दिन पहले कैंपस में माहौल खराब करने की कोशिश की गई और छात्र राजद ( CRJD)नेताओं व समर्थकों ने ‘हवा में उड़ गए जय श्री राम’ के विवादित नारे लगाए। जिसके बाद से कैंपस में तनाव की स्थिति हो गई है।
यह भी पढ़ें- Budaun Murder Case: बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोपी जावेद अरेस्ट, अब खुलेगा दोनों बच्चों की ‘नृशंस हत्या’ का राज
कैंपस से जो फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं उनमें छात्र RJD अध्यक्ष अफरोज आलम पार्टी चिन्ह लालटेन और ढपली के साथ नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में ढपली बजाते हुए छात्र नेता ‘मिले फुले-कांशीराम, हवा में उड़ गए जय श्री राम’नारे लगाते हुए दिख रहे हैं।
वीडियो बुधवार रात का बताया जा रहा है। इसके अलावा सूचना है कि कैंपस में ‘ब्राह्मणवाद से आज़ादी’ और ‘फ्री फिलिस्तीन’के नारे भी लगाए गए।
बताते चलें कि 1993 में जब सपा और बसपा ने गठबंधन किया किया था दोनों दलों के समर्थकों ने ‘मिले मुलायम-कांशीराम, हवा में उड़ गए जय श्री राम’ नारे लगाए थे। उसी समय जेएनयू में आजादी वाले नारे भी लगे।
जेएनयू में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी JNU में संसद भवन पर हमला करने वाले आतंकवादी के समर्थन में
‘अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल ज़िंदा हैं’ के नारे लगे थे। साथ ही ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशाअल्लाह-इंशाअल्लाह’ के नारे भी लगे थे।
कब हैं मतदान
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में चार साल बाद चुनाव होने वाले हैं और 22 मार्च को मतदान होंगे। वोटिंग के बाद 24 मार्च को सभी पदों पर जीते हुए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा। इससे पहले जेएनयू छात्र संघ चुनाव का चुनाव 2019 में हुए थे। फिर कोरोना महामारी के कारण चुनाव नहीं हो पाए थे।
क्या होंगे चुनावी मुद्दे?
जेएनयू छात्र संघ चुनाव में हर बार कोई ना कोई मुद्दा होता है। इस बार नए छात्रावास, स्वास्थ्य केंद्र को अस्पताल में बदलने, महिला सुरक्षा, दलित समुदाय के छात्रों के लिए अवसरों को बढ़ाना प्रमुख मुद्दे हैं।