बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके ही घर में हमला कर दिया गया। जिसके बाद से उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। सैफ पर हमले के बाद से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।
कोई सवाल कर रहा है कि, हमले के वक्त पत्नी करीना कपूर कहां थीं और सैफ को अस्पताल ऑटो से क्यों लेकर गए..कार में क्यों नहीं ले गए? घटना के बाद करीना ने सबसे पहले किसे फोन किया?
यह भी पढ़ें-
इसी बीच सैफ पर हमला करने वाले आरोपी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। CCTV फुटेज में आरोपी सीढ़ियों से नीचे उतरते दिख रहा है।
अभी तक की जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त करीना कपूर खान घर ही मौजूद थीं। बुधवार रात करीब 2 बजे चोर पहले नौकरानी के कमरे में पहुंचा। नौकरानी के चिल्लाने के बाद सैफ अली खान बाहर आए और चोर को रोकने की कोशिश की जो तैमूर और जेह के कमरे की तरफ जा रहा था।
इसी हाथापाई में सैफ को चाकू से छह घाव लगे। खून से लथपथ सैफ जमीन पर गिरे थे तभी करीना भी वहां पहुंचीं। ये सब देखकर करीना के होश उड़ गए, इसी बीच चोर भी वहां से भाग गया।
करीना ने सबसे पहले सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान को फोन किया। इब्राहिम कुछ ही मिनटों में एक ऑटो के साथ बिल्डिंग के नीचे पहुंचे। बताया जा रहा है कि उस समय कोई भी ड्राइवर घर पर नहीं था तो उसी ऑटो से सैफ को अस्पताल ले जाया गया। पीछे-पीछे सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी अस्पताल पहुंचे।