Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमले पर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि संदिग्ध गुरुवार तड़के करीब दो बजे घर में छिपा हुआ था। सैफ-करीना की नैनी ने बताया कि, कमरे से कुछ हलचल हुई तो वो देखने गई, उस वक्त लगा कि शायद करीना बच्चों से मिलने आई होंगी।
तो नैनी वहां से चली गई फिर उन्हें कुछ अजीब लगा तो वो दोबारा सैफ-करीना के छोटे बेटे जेह के कमरे में देखने गईं तो संदिग्ध वहीं छिपा हुआ था।
उसे देखते ही नैनी ने उससे पूछा तुम कौन हो..क्या कर रहे हो यहां? तो उसने कहा- मुझे पैसों की जरूरत है। नैनी ने पूछा कितने पैसे चाहिए तो उसने अंग्रेजी में जवाब देते हुए कहा- एक करोड़।

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: सैफ पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहली तस्वीर आई, करीना ने सबसे पहले यहां मिलाया फोन
संदिग्ध, नैनी के साथ हाथापाई करने लगा। इसी बीच शोर सुनकर सैफ अली खान वहां पहुंचे। संदिग्ध ने सैफ पर भी हमला किया। संदिग्ध के एक हाथ में लकड़ी का नुकीलानुमा कुछ था तो दूसरे हाथ में लंबी पतली आरी जैसा कुछ।
उसने सैफ अली खान पर हमला किया जिसमें वो घायल हो गए। फिर उसे एक कमेर में बंद कर दिया गया लेकिन वो शातिर वहां से भाग निकला। CCTV फुटेज में संदिग्ध को छठी मंजिल की फायर एग्जिट से करीब 2:30 बजे नितलते हुए देखा गया है।
इस हमले में सैफ अली खान को छह चोटें आई जिसमें से एक रीढ़ की हड्डी और एक गर्दन का घाव खतरनाक है। दोनों जगह की सर्जरी हो गई है, डॉक्टरों ने बताया कि, सैफ की रीढ़ की हड्डी के आस-पास की स्पाइनल फ्लूइड लीक (Cerebrospinal Fluid) हो गई। फिलहाल सर्जरी कर दी है और उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया है।