Saif Ali Khan: बॉलीवुड फिल्म स्टार सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला करने वाला संदिग्ध आरोपी हांलाकि पकड़ा गया है, लेकिन इस घटना ने कई सवाल छोड़ दिए हैं।
- पहला सवाल, इतनी सख्त सिक्योरिटी के बाद भी संदिग्ध घर में कैसे घुस गया?
- दूसरा सवाल, क्या घर के किसी शख्स, मेड या हेल्पर ने आरोपी की मदद की?
- तीसरा सवाल, बच्चों के कमरे तक कैसे पहुंच गया शख्स?
और सबसे बड़ा सवाल जो उठ रहा है वो ये कि, क्या इतनी लापरवाह हो गई बांद्रा पुलिस? क्योंकि ये पहला मौका नहीं है जब बांद्रा में किसी एक्टर या राजनेता को निशाना बनाया गया हो।
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan: पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध आरोपी, हो रही पूछताछ

बाबा सिद्दीकी की हत्या
इससे पहले बाबा सिद्दीकी की हत्या, सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में गोलीबारी और अब सैफ के घर घुसकर हमला करना। ये सारी घटनाएं बांद्रा में ही हुई हैं। तो क्या बांद्रा में सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर है।
बता दें कि अक्टूबर 2024 को तीन हमलावरों ने बांद्रा ईस्ट में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उनकी मौत हो गई।
सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी
अप्रैल 2024 में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हेलमेट से मुंह छिपाए दो लोगों ने गोलियां चलाई थी। जिसे मुंबई क्राइम ब्रांच ने प्री प्लानिंग बताया था।
शाहरुख के घर की रेकी
खबर मिली है कि सैफ के घर में घुसकर हमला करने के दौरान या उसके बाद किंग खान शाहरुख के घर पर भी रेकी की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के घर की रेकी की गई थी और पुलिस को शक है कि यह वही व्यक्ति हो सकता है जिसने सैफ अली खान पर हमला किया था।
14 जनवरी को शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ के पास स्थित रिट्रीट हाउस के पीछे की तरफ एक अनजान शख्स ने सीढ़ी लगाकर घर के अंदर झांकने की कोशिश की। यह सीढ़ी लगभग 6 से 8 फीट लंबी थी और पुलिस का मानना है कि यह वही व्यक्ति हो सकता है जो सैफ अली खान पर हमले से पहले शाहरुख के घर की रेकी कर रहा था। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति का वीडियो मिला है, जिसमें उस व्यक्ति की शारीरिक संरचना सैफ अली खान के घर के पास देखे गए व्यक्ति से मेल खाती है।