Sambhal Violence update: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर, रविवार को बवाल हो गया। यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद को लेकर विवाद हुआ और जमकर पत्थरबाजी हुई। जिसमें कई लोग जख्मी हो गए और चार लोगों की मौत हो गई। बवाल के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आई और जिले में बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी लगा दी है। जिले की सीमा पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
यह भी पढ़ें- IPL Mega Auction Day 1: ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी, केएल राहुल और चहल किसकी तरफ गए?
बता दें कि जिला प्रशासन ने संभल में निषेधाज्ञा लागू कर दी है और 30 नवंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। मुगलकालीन मस्जिद के अदालती आदेश के सर्वेक्षण (Sambhal Jama Masjid survey) का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और सुरक्षा और प्रशासन कर्मियों सहित कई अन्य लोग घायल हो गए। जिले में इंटरनेट सस्पेंड कर दिया गया है और 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
ये है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित जामा मस्जिद पर हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि ये पहले श्री हरिहर मंदिर थी जिसे बाद में मुगल शासक बाबर ने मस्जिद बना दी। इसी मामले पर सिविल कोर्ट ने आदेश दिया था कि यहां सर्वेक्षण किया जाएगा साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी होगी।
मुस्लिम पक्ष का कहना है कि ये मस्जिद उनका ऐतिहासिक धर्मस्थल है और इस मामले में मजबूत पक्ष होना चाहिए।