नीट परीक्षा में हुई धांधली पर देशभर में बवाल जारी है। छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है और देश के कई राज्यों में प्रदर्शन चल रहे हैं। वहीं, मंगलवार यानि सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर NTA को निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें- NEET UG Result: पटना में नीट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन, पढ़ें कहां-कैसा है माहौल?
सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG, 2024 में कथित पेपर लीक और गड़बड़ी से संबंधित याचिकाओं पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) और केंद्र से नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “अगर किसी की ओर से 0.001% लापरवाही है तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए।”
देश के कई राज्यों में छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है। हैदराबाद में मंगलवार को NEET 2024 परीक्षा परिणाम विवाद के खिलाफ छात्र संघ द्वारा हैदराबाद के हिमायत नगर से अंबेडकर प्रतिमा, टैंकबंड तक विरोध रैली निकाली गई।
पेपर से पहले बंटे थे लाखों रुपये
नीट का मामला अभी कोर्ट में है लेकिन इस पर आए दिन कई खुलासे हो रहे हैं। मामले पर जांच कर रही बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के हाथ कई सुराग लगे हैं।
बिहार आर्थिक अपराध इकाई ने कथित तौर पर पेपर सॉल्व कराने वाले माफिया के नाम से जारी करीब 6 चेक बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि इसी माफिया ने नीट एग्जाम से पहले प्रश्न पत्र देने के लिए हर छात्र से 30 लाख रुपये की डिमांड की थी। वहीं, अभी तक 4 उम्मीदवारों और उनके परिजनों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि हाल ही में नीट धांधली पर दाखिल की गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों को फिर से परीक्षा देनी होगी। यानि कि कोर्ट ने नीट यूजी 2024 ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए हैं। 1563 स्टूडेंट्स जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिले थे उनके रिजल्ट कैंसिल कर दिए गए हैं और ये भी कहा है कि इन्हें फिर से परीक्षा देनी होगी। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा कि हम काउंसलिंग पर तो रोक नहीं लगाएंगे, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करके दो हफ्ते में जवाब मांगा है। मामले पर अब अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।