मंगलवार को वक्फ बिल पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक में झड़प करने के कारण तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी को सस्पेंड कर दिया गया है। यह करवाई एक दिन के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल के द्वारा किया गया।
https://twitter.com/ANI/status/1848654479761273033
वक्फ बिल पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच झड़प हो गई। बैठक में कल्याण बनर्जी बार-बार बोलने के लिए उठ जा रहे थे, जिसका विरोध बीजेपी सांसद अभिजीत द्वारा किया गया। इसी दौरान दोनों में झड़प हो गई। कल्याण बनर्जी क्रोध में पानी की कांच की बोतल पटक दी, जिससे उनके ही हाथ में चोट लग गई। उनके हाथ में चार टांके लगाई गई है।
संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने झड़प के बाद कल्याण बनर्जी को सस्पेंड करने के लिए नियम 374 के तहत वोटिंग कराई। जिसके पक्ष में नौ वोट पड़े और विपक्ष में सात वोट पड़े। सत्ता पक्ष के लोग चाहते थें कि कल्याण बनर्जी को जेपीसी से ही सस्पेंड कर दिया जाय। लेकिन आपसी बातचीत के बाद एक दिन के लिए सस्पेंड करने पर सहमति बनी।
यह भी पढ़ें: गांवों में ‘ईज ऑफ लिविंग’ को दिया जाएगा बढ़ावा
जेपीसी होती है क्या?
संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सदस्यों द्वारा किया जाता है। यह समिति संसद के सबसे शक्तिशाली समितियों में से एक होती है। किसी बिल या वित्तीय अनिमितताओं की जांच के लिए इस समिति का गठन किया जाता है। इस समिति में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के सांसद सदस्य होते हैं। यह समिति अपना रिपोर्ट संसद को सौंपती है।