उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दो दलित लड़कियों के शव पेड़ पर लटकती हुई पाने जाने से सनसनी फैल गई है। दोनों लड़कियां देखने के लिए घर से निकली थीं। पुलिस यह पता लगाने में लगी हुई है कि यह आत्महत्या का केस है या हत्या का, क्योंकि दोनों लड़कियों का शव एक ही दुपट्टे से लटकती हुई मिली।
मृतक के पिता ने जताया हत्या का शक
मृतकों में से एक के पिता ने बताया, “वे रात 9:30 बजे तक मेरे साथ मंदिर में थीं। हम सब वापस आ गए लेकिन वे फिर बाहर चली गई, मैं सो गया। आधी रात को जब मैं उठा तो वे मुझे नहीं मिली। सुबह देखा तो वे दोनों एक ही दुपट्टे में लटकी हुई थीं। मुझे लगता है कि किसी ने दोनों लड़कियों की हत्या करने के बाद उन्हें लटकाया है। मुझे नहीं पता कि पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है।”
पुलिस क्या बोली इस घटना पर?
फर्रुखाबाद SP आलोक प्रियदर्शी ने इस घटना के बारे में बताया कि आज कायमगंज के भगौतीपुर गांव से सूचना मिली कि दो लड़कियां (18 और 15 साल की) पेड़ पर लटकी हुई पाई गईं। पुलिस वहां पहुंची। पता चला कि दोनों सहेलियां थीं। दोनों ने एक ही दुपट्टे में फांसी लगाई थी। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा था कि लड़कियों ने खुद ही फांसी लगाई है। लेकिन, पोस्टमार्टम के बाद चीजें साफ हो जाएंगी। हमने मौके से एक फोन और सिम बरामद किया है। परिवार की ओर से मामला दर्ज कराया गया है, जांच की जा रही है कि आखिर यह घटना क्यों हुई।
‘महिला सुरक्षा’ राजनीति से ऊपर: अखिलेश यादव
यूपी के पूर्व सीएम एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर कहा कि उप्र के फ़र्रूख़ाबाद में जन्माष्टमी उत्सव देखने निकली दो बच्चियों की लाशें पेड़ पर लटकी मिलना, एक बेहद संवेदनशील घटना है। भाजपा सरकार इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जाँच करे और हत्या के इस संदिग्ध मामले में अपनी आख्या प्रस्तुत करे। ऐसी घटनाओं से समाज में एक भयावह वातावरण बनता है, जो नारी समाज को मानसिक रूप से बहुत गहरा आघात पहुँचाता है। ‘महिला सुरक्षा’ को राजनीति से ऊपर उठकर एक गंभीर मुद्दे के रूप में उठाने का अपरिहार्य समय आ गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने क्या कहा?
फर्रुखाबाद में 2 लड़कियों का शव पेड़ से लटके मिलने की घटना पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा, “पुलिस पोस्टमार्टम करा रही है। रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। घटना घटित हो गई उस घटना पर सरकार संज्ञान लेकर कार्रवाई में लगी है।”
यह भी पढ़ें: Nabanna Protest: छात्रों ने शुरू किया नबन्ना प्रोटेस्ट, किया ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग
उत्तर प्रदेश सरकार केवल अपनी पीठ थपथपा रही: यूपी कांग्रेस
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इस घटना पर कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार केवल अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन उनकी सरकार में अराजकता का माहौल है। वे सिर्फ राजनीतिक दृष्टिकोण से बुलडोजर चलवाते हैं। वे कानून व्यवस्था की स्थिति पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। वे सिर्फ अपने लोगों को बचाते हैं। इस वजह से राज्य में अपराध बढ़ते जा रहे हैं।”