Nabanna Protest: कोलकाता रेप मर्डर केस की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए छात्र संगठनों ने “नबन्ना अभियान” का एलान किया है। इस अभियान में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। इस प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। हाबडा ब्रिज को सील कर दिया गया है। जिस प्रकार दिल्ली में किसान आंदोलन के वक्त पुलिस ने इंतजाम किया था, उसी तरह कोलकाता पुलिस द्वारा ब्रिज पर लोहे की दीवार खड़ी की गई है और उसे मोबिल से चिकना कर दिया गया है ताकि कोई उसपर चढ़ न सके।
किसने बुलाया यह प्रदर्शन
इस प्रदर्शन का आयोजन रवीन्द्रभारती विश्वविद्यालय के एमए छात्र प्रबीर दास, कल्याणी विश्वविद्यालय के शुभंकर हलदर और सयान लाहिड़ी नामक छात्रों द्वारा बुलाया गया है। इन छात्रों का कहना है कि उनका राजनीति से लेना-देना नहीं है लेकिन उनकी मांग है कि ममता बनर्जी सीएम पद से इस्तीफा दें।
ये है छात्रों का प्रमुख मांग
नबन्ना अभियान के तहत प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि विरोध एक फेसबुक पोस्ट से शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी 3 मांगे हैं। अभया के लिए न्याय, अपराधी के लिए मौत की सजा और ममता बनर्जी का इस्तीफा।
टीएमसी ने विपक्ष को बताया जिम्मेदार
सत्तारूढ़ टीएमसी ने इस प्रदर्शन के लिए विपक्ष को जिम्मेदार बताया है। टीएमसी का कहना है कि विपक्ष राज्य में अशांति फैलाना चाहती है और माहौल बिगाड़ने के लिए उसने इस प्रदर्शन को हवा दी है। बीजेपी ने भी इस प्रदर्शन को समर्थन दिया है।
कोलकाता के हेस्टिंग्स में फोर्ट विलियम के पीछे के चेक गेटों पर नागरिक स्वयंसेवकों द्वारा ग्रीसिंग की जा रही है, ताकि प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स पर चढ़ने से रोका जा सके। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आज नबान्ना तक मार्च का आह्वान किया गया है।
#WATCH पश्चिम बंगाल: कोलकाता के हेस्टिंग्स में फोर्ट विलियम के पीछे के चेक गेटों पर नागरिक स्वयंसेवकों द्वारा ग्रीसिंग की जा रही है, ताकि प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स पर चढ़ने से रोका जा सके।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आज नबान्ना तक मार्च का… pic.twitter.com/kQjUxGKese
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2024
कोलकाता रेप मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा
कोलकाता रेप मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। इस केस में आरोपी संजय रॉय द्वारा इस्तेमाल किया गया बाइक का पंजीकरण कोलकाता पुलिस आयुक्त के नाम पर हो रखा है। इस बाइक को सीबीआई ने दो दिन पहले जब्त कर लिया है। यह बाइक मई 2024 में पंजीकृत की गई है। यह दर्शाता है कि पुलिस और आरोपी संजय रॉय में किस तरह की नजदीकी थी। वारदात की रात आरोपी ने इस बाइक से 15 किलोमीटर की सफर तय की थी।