देश के कई हिस्सों में अचानक मौसम ने करवट ली है। मौसम में बदलाव के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ भारी बर्फबारी हो रही है। वहीं, यूपी, बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
खराब मौसम के चलते देवभूमि उत्तराखंड में शुक्रवार को एवलांच (बर्फीला तूफान) आ गया था जिसमें 55 लोग फंस गए थे। बताया जा रहा है कि बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन प्रोजेक्ट में कुल 57 लोग काम कर रहे थे जिसमें से दो मजदूर छुट्टी पर थे। पिथले 24 घंटों में 47 लोगों को वहां से निकाल दिया गया है लेकिन अभी भी 7 लोग फंसे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- 730 जिलों के लिए 1 लाख से भी ज्यादा इंटर्नशिप का मौका, लास्ट तारीख से पहले ऐसे करें आवेदन
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार की सुबह हल्की बारिश से मौसम में बदलाव हुआ और बढ़ती हुई गर्मी से राहत मिली। शनिवार पूरे दिन बादल छाए रहने की आशंका बनी हुई है। वहीं, बिहार के छह जिलों- कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर व नवादा में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
यूपी में भी मौसम ने अचानक करवट ली है। कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरे। मथुरा में भी ओले गिरने से खड़ी फसल को नुकसानन हुआ है।