लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से सभी पॉलिटिकल पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। कोई चुनाव प्रचार करने उतरा है तो कहीं पोस्टर वार चल रहा है। इस बीच हैदराबाद से एक बड़ी खबर आ रही है। हैदराबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार माधवी लता को सीआरपीएफ की ‘वाई+’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
बताया जा रहा है कि उन्हें ये सुरक्षा तेलंगाना के लिए ही दी गई है। बता दें कि हैदराबाद लोकसभा सीट सबसे चर्चित सीट है। असदुद्दीन ओवैसी के करीब 40 साल पुराने सियासी किले को भेदने के लिए भाजपा ने पहली बार माधवी लता को अपने उम्मीदवार के रूप में चुना है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इस सीट से चार बार सांसद रह चुके हैं।
उम्मीदवार चुने जाने के बाद माधवी ने कहा, मैं भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त करती हूं। भाजपा ने मुझपर भरोसा जताया है और सनातन धर्म की रक्षा की जिम्मेदारी भी सौंपी है। मैं हर हाल में इसपर खरी उतरूंगी और निष्ठा के साथ अपना काम करूंगी।’
वहीं, आज हैदराबाद संसदीय क्षेत्र में फर्जी वोटों को लेकर अपने आरोपों पर हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने कहा- ”मैंने केंद्रीय चुनाव आयोग को सारा डेटा उपलब्ध कराया और उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है।
उन्होंने इसे राज्य चुनाव आयोग को दे दिया लेकिन वे कुछ नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास पर्याप्त लोग नहीं हैं।
राज्य चुनाव आयोग ने जीएचएमसी (ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम) को जांच करने और डेटा पेश करने के लिए कहा,
लेकिन जीएचएमसी हमसे सारी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कह रही है।
मैंने सारा डेटा उन्हें सौंप दिया है लेकिन अब इस संबंध में जांच करना उनका काम है।’ मैं उनका काम करने के लिए अपना चुनाव अभियान नहीं छोड़ सकता।’
माधवी लता के बारे में जानें
हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता धार्मिक मामलों में काफी एक्टिव रहती हैं। जब भी धर्म से जुड़ी आस्था की बात होती है तो माधवी सिंघम लेडी बन जाती हैं। अपने तर्कों और तेज तर्रार तेवर से वो दिग्गजों को जवाब देने में माहिर हैं। माधवी एक भरतनाट्यम कलाकार और तेलुगु व तमिल फिल्मों में काम भी काम कर चुकी हैं। माधवी हैदराबाद में गरीब मुस्लिम परिवारों को शिक्षा के लिए हमेशा आगे रहती हैं। इसके अलावा मुस्लिम परिवारों की बेटियों को बेचने की प्रथा के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद करती हैं।
पीएम मोदी ने की तारीफ
माधवी लता एक ऐसी शख्सियत हैं जिनका तारीफ पीएम मोदी भी कर चुके हैं। रविवार को एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, माधवी लता असाधारण हैं। वो हमेशा पूरे तर्कों के साथ अपनी बात रखती हैं और ठोस मुद्दों पर जुनून के साथ आगे बढ़ती हैं।