भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि जम्मू कश्मीर में चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं, जो इस बात का प्रतिबिंब हैं कि किस तरीके से जम्मू कश्मीर के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्यार, विश्वास और उनकी नीतियों को अपना समर्थन दिया है। ये चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ है। इस चुनाव में पिछले चुनाव की भांति कोई हिंसा नहीं हुई, कोई बूथ कैप्चरिंग नहीं हुई और कोई आतंकी हमला नहीं हुआ।
Addressing the press conference in Jammu. https://t.co/AuylrOclZC
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 27, 2024
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आपको जानकर खुशी होगी कि 16 देशों के एंबेसडर यहां का चुनाव देखने आए थे और उन्होंने देखा कि कैसे यहां की कानून व्यवस्था पर नियंत्रण और प्रजातंत्र में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इस चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया। मैं ये कह सकता हूं कि ये एक ऐतिहासिक इवेंट है, जब जम्मू कश्मीर के लोगों ने बुलेट को नकार कर बैलेट का रास्ता चुना है।
जम्मू औसतन साल में 100 दिन बंद रहता था
जेपी नड्डा ने कहा कि जम्मू औसतन साल में 100 दिन बंद रहता था, पिछले पांच साल में जम्मू न बंद हुआ और न ही कोई हड़ताल हुई। जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने आतंकवाद को नकार दिया है। ये बहुत बड़ा परिवर्तन है। अनुच्छेद-370 के समाप्त होने से पहले यहां लगभग 300-400 आतंकवादी पैदा होते थे और उन्हें आतंकी घोषित किया जाता था और आज ये संख्या सिर्फ 4 है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेयर शेली ओबेरॉय ने MCD कमिश्नर को स्थायी समिति के छठे सदस्य के चुनाव कराने का दिया निर्देश
युवाओं ने आतंक को नकार दिया
बीजेपी अध्यक्ष ने चिंता जताते हुए कहा कि जब युवाओं ने आतंक को नकार दिया, जब यहां के युवा शांति, स्थिरता और विकास की ओर चल पड़ा है, तो PDP, NC और कांग्रेस जैसी विपक्षी पार्टियां आज उन लोगों का साथ दे रही हैं, जो देश के विरोध में काम करते हैं। NC का घोषणा पत्र कहता है कि हम आतंकवादियों को जेल से रिहा करेंगे। हम LoC से ट्रेड शुरू करेंगे। इसके अलावा वे पाकिस्तान से वार्ता करने को भी बढ़ावा देता है। इसका सर्टिफिकेट पाकिस्तान का डिफेंस मिनिस्टर दे रहा है। जो कह रहा है कि भारत में NC और कांग्रेस हमारा एजेंडा चला रहे हैं।