Aditi Rao Hydari Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की गुपचुप शादी की खबरों के बीच अब एक और अभिनेत्री की शादी की खबर सामने आ रही है। जी हां, ऐसी खबरें आ रही हैं कि बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ हैदराबाद में चुपचाप शादी कर ली है। खबर के वायरल होने के बाद से फैंस सोशल मीडिया पर दोनों को बधाइयां दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- आज ये ट्रेडिंग है: कंगना विवाद के बीच सोशल मीडिया पर क्यों छाए लोकगायिका नेहा सिंह राठौर और मिया खलीफा?
खबरों की मानें तो अदिति राव हैदरी ने बुधवार यानी आज तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुर में श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है।
दोनों की शादी की खबरें काफी समय से चर्चा में थी। बताया जा रहा है कि दोनों काफी समय से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। दोनों 2021 में एक शूटिंग के दौरान एक-दूसरे की करीब आए थे।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1772940353085014481
सूत्रों के अनुसार अभिनेत्री अदिति और सिद्धार्थ की शादी साउथ के ट्रेडिशनल रीति-रिवाजों के साथ हुई। दोनों ने तमिलनाडु के पुजारियों को बुलाया था। शादी में दोनों के परिजन शामिल हुए थे। इससे पहले भी अदिति और सिद्धार्थ कई जगहों पर स्पॉट किए गए हैं। वहीं, दोनों साथ में रील्स बनाते भी नजर आते हैं।
बताते चलें कि अदिति राव और सिद्धार्थ, दोनों की ये दूसरी शादी है। अदिति ने पहली शादी साल 2009 में सत्यदीप मिश्रा से की थी लेकिन दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था तो दोनों 2013 में अलग हो गए। वहीं, सिद्धार्थ की अगर बात करें तो 2003 में सिद्धार्थ की पहली शादी हुई और 2007 में वो भी अपनी पत्नी से अलग हो गए थे।