Arvind Kejriwal Arrested : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने अरविंद केजरीवाल के छापेमरी के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया है।
इसी क्रम में केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले में लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है। जिसपर शुक्रवार को सुनवाई हुई।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विपक्षी नेताओं ने क्या कहा?
बता दें कि ईडी की टीम गुरुवार शाम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची। करीब 2 घंटे तक उनसे पूछताछ हुई फिर अपने साथ लेकर चली गई।
छावनी में बदली दिल्ली
प्रवर्तन निदेशालय, अरविंद केजरीवाल को करीब दो बजे कोर्ट में पेश करेगी और दस दिन की रिमांड की मांग करेगी। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है। पूरी दिल्ली में जगह जगह पर पुलिस तैनात है।
केजरीवाल इससे पहल प्रवर्तन निदेशालय की 9 समन को नजरंदाज कर चुके हैं। ED PMLA की धारा 50 के तहत केजरीवाल से पूछताछ करने पहुंची थी। केजरीवाल के घर के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।
किसने क्या कहा
https://twitter.com/AapKaGopalRai/status/1771019468245991604
क्या है दिल्ली शराब नीति घोटाला?
शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर ईडी ने शिकंजा कसा हुआ है। इसी मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में हैं, वहीं आप के साांसद सांसद संजय सिंह को भी अरेस्ट किया गया।
दिल्ली सरकार ने 2021 में नई शराब नीति लागू की। जिसके तहत शराब बेचने के लिए निजी पार्टियों को लाइसेंस के लिए आवेदन करने की इजाजत दी गई।
दिल्ली सरकार ने तर्क दिया कि इससे शराब की कालाबाजारी बंद होगी और दिल्ली सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा। इसके तहत आधी रात के बाद भी शराब की दुकानें खुलने के आदेश दिए गए। कुछ समय के बाद ऐसा ही हुआ, नई नीति के बाद शराब की बिक्री में बढ़ोतरी हुई और दिल्ली सरकार के राजस्व में 27 फीसदी की वृद्धि भी हुई। लेकिन दिल्ली में बीजेपी सरकार ने केजरीवाल की शराब नीति की आलोचना की। बीजेपी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानें रिहायशी इलाकों में खोली हैं। जिससे माहौल खराब हो रहा है।