दिल्ली में इस समय सियासी पारा चढ़ा हुआ है। दिल्ली में चुनाव की तारीखों का कभी भी एलान हो सकता है, लेकिन उससे पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शीशमहल को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है।
भाजपा और कांग्रेस कई बार अरविंद केजरीवाल के शीशमहल पर सवाल उठा चुके हैं। वहीं 3 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक रैली में शीशमहल को लेकर कई सवाल उठाए। अब CAG (Comptroller and Auditor General of India) की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है।
यह भी पढ़ें- 2 सिम कार्ड वाले सावधान! देना पड़ सकता है चार्ज, जेब पर पड़ेगा भारी असर
शीशमहल पर कैग की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम आवास (जिसे शीशमहल भी कहा जाता है) के रेनोवेशन पर तय लागत से तीन गुना ज्यादा पैसे खर्च किए गए हैं, जो करीब 33 करोड़ के आस-पास बनता है।
रिपोर्ट में जिम, मार्बल का भी जिक्र
कैग द्वारा जारी रिपोर्ट में 20 लाख का टीवी कंसोल, 18 लाख का ट्रेडमिल और जिम का सामान, 96 लाख के पर्दे, 39 लाख रुपये का किचन का सामान, 16 लाख रुपये के सिल्क के कार्पेट, दीवारों के लिए 66 लाख का मार्बल स्टोन और 4.80 लाख के मिनीबार के अलावा कई खर्चों का जिक्र किया है।
सूत्रों के अनुसार, इस रिपोर्ट पर तत्कालीन नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू ने साइन किए थे, वो भी 20 नवंबर, 2024 को अपना पद छोड़ने से ठीक एक हफ्ते पहले।