New Rules from 1 April: आने वाले वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल से कई बदलाव होने वाले हैं जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है। 1 अप्रैल 2025 से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो रही है जिसके साथ ही कई ऐसे महत्वपूर्ण बदलाव लागू होंगे, जो आम जनता की दैनिक जीवन और वित्तीय योजनाओं पर प्रभाव डालेंगे।
ATM निकासी के नियम में बदलाव
1 अप्रैल 2025 से अगर आप एटीएम की निर्धारित निकासी से ज्यादा बार पैसे निकालते हैं तो आपको 2 से लेकर 23 रुपये तक ज्यादा चार्ज देना पड़ सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सारे बैंकों को इसकी मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें- धान की इस किस्म से किसान कम खर्चे पर बन सकते हैं अमीर, भारतीय कृषि के लिए है वरदान
LPG गैस पर भी असर
LPG गैस सिलेंडर की कीमतों पर भी असर हो सकता है। तेल और गैस वितरण कंपनियां रसोई गैस की कीमतो में बदलाव करती रहती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रसोलई गैस की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड के नियम भी बदलेंगे
क्रेडिट कार्डधारकों के लिए भी 1 अप्रैल से नियम बदल सकते हैं। एबीआई से सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड ने स्विगी रिवॉर्ड के प्वाइंट्स को 10 गुणा से घटाकर 5 गुणा करने का एलान किया है तो वहीं एयर इंडिया सिग्नेटर पॉइंट्स भी 30 से कम करके 10 करने की घोषणा की गई है।
यूपीआई पेमेंट में भी होंगे बड़े बदलाव
आज के ऑनलाइन की दुनिया में यूपीआई पेमेंट का खूब चलन है। लेकिन 1 अप्रैल से ऐसे मोबाइल नंबर जो यूपीआई एकाउंट्स से कनेक्ट है लेकिन एक्टिव नहीं है तो उसे हटा दिया जाएगा। यानी कि अगर आपका कोई मोबाइल नंबर यूपीआई से जुड़ा है लेकिन यूज में नहीं है तो उसे बंद कर दिया जाएगा।