विश्वविजेता टीम इंडिया T20 World Cup 2024 की ट्रॉफी के साथ भारत लौटी तो जोरों से उनका स्वागत हुआ। गुरुवार की सुबह टीम इंडिया जब दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची तो ढोल नगाड़ों से उनका भव्य स्वागत हुआ। जहां टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्या कुमार यादव नाचते हुए नजर आए।
फिर आईटीसी मौर्या होटल में भी टीम इंडिया के लिए खास इंतजाम किए गए थे। वहां से टीम फिर पीएम मोदी से मिलने गई।
यह भी पढ़ें- Video: ट्रॉफी के साथ PM Modi से मिली विश्व विजेता टीम, पूरा वीडियो सामने आया..Watch
पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से बात की और उनके अनुभव जाने। पीएम मोदी ने सबसे पहले राहुल द्रविड़ और फिर टीम के कैप्टन रोहित शर्मा से बात की। पीएम ने एक-एक करके सभी खिलाड़ियों से बात की। खिलाड़ियों के साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह और बीसीसीआई प्रेसिडेंट रॉजर बिन्नी भी नजर आए।
पीएम ने कहा, ‘यह हमारे लिए खुशी की बात है कि आपने हमारे देश को उत्साह और उत्सव से भर दिया है और आपने हमारे देशवासियों की सभी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा किया है। मेरी ओर से आपको हार्दिक बधाई।’
खिलाड़ियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने अचानक से कुलदीप यादव से पूछा, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुए कैप्टन को नचाने की? ये सुनकर सभी खिलाड़ी हक्का-बक्का रह गए।
कुछ सेकंड के पॉज के बाद सभी को एहसास हुआ कि ये तो मजाक है। फिर कुलदीप ने जवाब देते हुए कहा, ‘नहीं-नहीं मैंने कप्तान को नहीं नचाया, उन्होंने बोला कि कुछ अलग करना है तो मैंने बताया कि ऐसे कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने वैसा नहीं किया जैसे मैंने बताया था।’ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये रहा पीएम मोदी से बातचीत का पूरा वीडियो
प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “…हम सभी ने इसके लिए बहुत इंतजार किया था, इसके लिए बहुत मेहनत की थी। कई बार हम विश्व कप जीतने के बहुत करीब पहुंच गए थे, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाए, लेकिन इस बार सभी की वजह से हम यह कर पाए…”
पीएम मोदी से बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा, “हम सभी को यहां बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और यह दिन हमेशा मेरे दिमाग में रहेगा क्योंकि इस पूरे टूर्नामेंट में मैं वो योगदान नहीं दे पाया जो मैं देना चाहता था और एक समय मैंने राहुल भाई से भी कहा था कि मैंने अभी तक खुद और टीम दोनों को न्याय नहीं दिया है। तो उन्होंने मुझसे कहा कि जब स्थिति आएगी तो मुझे यकीन है कि तुम फॉर्म में आ जाओगे। तो हमारे बीच ये बातचीत हुई और जब हम खेलने गए तो मैंने रोहित से कहा, मुझे इतना भरोसा नहीं था कि मैं जिस तरह से बल्लेबाजी करना चाहता हूं, कर पाऊंगा। तो जब हम खेलने गए तो मैंने पहली 4 गेंदों पर 3 चौके लगाए तो मैंने जाकर उनसे कहा, ये कैसा खेल है, एक दिन ऐसा लगता है कि एक भी रन नहीं बनेगा और फिर दूसरा दिन आता है और सब कुछ होने लगता है।
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कहा, “डेढ़ साल पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था। वो हमारे लिए बहुत मुश्किल समय था… आपने मेरी माँ को फोन किया था। उस समय मेरे दिमाग में बहुत सारी बातें थीं लेकिन जब आपका फोन आया तो मुझे आराम हुआ मैं पिछले डेढ़-दो साल से यही सोच रहा था कि फिर से फील्ड में आकर जो कर रहा था उससे बेहतर करने की कोशिश करनी है।’