India & Brazil: भारत और ब्राज़ील विश्व की महाशक्ति हैं भले ही ये बात दुनिया को पता न हो किन्तु कृषि के क्षेत्र में ये दोनों देश इतने क्षमताशाली हैं कि सारी दुनिया के लिए अन्न उगा सकते हैं..
India & Brazil: “साझे प्रयास हों तो हर क्षेत्र में हरियाली संभव है.” यह उक्ति सटीक तथ्य में बदल जाती है यदि भारत और ब्राजील जैसे दो कृषि-प्रधान देशों की बात की जाए.
प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर राजाराम त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए कृषि के क्षेत्र से जुड़ी कई ऐसी बातें बताएं जो न केवल आश्चर्य से भर देती हैं अपितु कृषि की असाधारण क्षमता को भी स्पष्ट करती हैं.
ब्राजील यात्रा का संस्मरण
डॉक्टर त्रिपाठी ने हाल ही में ब्राजील की अपनी यात्रा का संस्मरण भी सुनाया जो ब्राज़ील की कृषि व्यवस्था का शानदार चित्र प्रस्तुत करता है. उन्होंने बताया की ब्राज़ील देश के सरकारी निमंत्रण पर ब्राजील की कृषि यात्रा का उनको अवसर मिला, जहां उन्होंने ब्राज़ील की उन्नत कृषि तकनीकों, प्रयोगशालाओं और खेतों पर खड़ी शानदार फसलों को देखने का अवसर मिला.
कृषि विशेषज्ञों से चर्चा
कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण की बड़ी इकाइयों के भ्रमण के उपरान्त डॉक्टर त्रिपाठी ने किसानों और इंब्रापा (इंडिया ब्राज़ील पीजेंट्स ऐसोसिएशन) के कृषि विशेषज्ञों से चर्चा की तथा उनके सहकारी प्रयासों का अध्ययन किया. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ब्राज़ील के कृषि मंत्रालय के अधिकारियों एवं भारत के राजदूत से संवाद ने उनके कृषि ज्ञान तथा दृष्टिकोण को और भी समृद्ध किया.
ये भी पढ़ें: नई सेवा Samsung की: खरीदिये नहीं अब Smartphone लीजिए किराए पर – आ रही है सैमसंग की नई स्कीम
ढाई गुना बड़ा
क्षेत्रफल की दृष्टि से ब्राजील का भारत से लगभग ढाई गुना बड़ा है जबकि जनसंख्या उसकी बहुत कम है. वैश्विक धरातल पर दो अलग-अलग छोर पर बसे होने के बाद भी ब्राजील में डॉक्टर त्रिपाठी ने भारतीयों के प्रति सर्वत्र मित्रता एवं सम्मान का भाव पाया.
कृषि उत्पादन में विश्व में अग्रणी
कृषि उत्पादन में भारत और ब्राजील, दोनों देश विश्व में अग्रणी हैं. इन दोनों देशों की समानताएं और विशिष्टताएं इस बात का साफ़ संकेत हैं कि यदि ये दोनों देश आपस में सहयोग करें तो कृषि क्षेत्र में सफलताओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं.
स्वाभाविक साझेदार
ब्राज़ील और भारत के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग वैश्विक कृषि के भविष्य को बदल सकता है. इसमें किसी तरह की अतिशयोक्ति नहीं होगी यदि कहा जाए कि भारत और ब्राजील दोनों देश मिलकर पूरे विश्व का पेट भर सकते हैं. इसलिए ब्राजील और भारत विश्व के धरातल पर एक स्वाभाविक साझेदार एवं नैसर्गिक मित्र हैं.