Steve Jobs’ Wife : सनातनी बन गईं लॉरेन पावेल जॉब्स जो अब कहलाएंगी कमला, उनको अपना सनातनी गोत्र भी मिल गया है.
स्टीव जॉब्स ने विश्व के तकनीकी उद्योग में जो क्रांति पैदा की थी लगभग वही क्रांति विश्व के धार्मिक धरातल पर उनकी पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने पैदा कर दी है.
अपार धन सम्पदा क्षणिक आनंद का साधन तो बन सकती है पर चिरंतन सुख का मार्ग नहीं. वैश्विक तकनीकी उद्योग के एक सितारे हैं स्टीव जॉब्स जिनकी पत्नी को धन सम्पदा रास नहीं आई और वे निकल पड़ी चिरंतन सुख की तलाश के लिए अध्यात्म की दिशा में.
सनातनी देश को धन्यवाद
स्टीव जॉब्स की पत्नी के भारत आने से पहले ही भारत में उनके आने की जानकारी सर्वत्र फ़ैल गई थी. उनके स्वागत की तैयारियां भी हुईं और भारत आ कर उन्होंने इस सनातनी देश को धन्यवाद भी दिया जिसने उन्हें सुदूर पश्चिमी जगत से यहां आने को विवश कर दिया.
अमृत स्नान की अनुभूति
स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पावेल संगम में स्नान करने जा न स्कीन क्योंकि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था. परन्तु इसका भी विकल्प खोज लिया गया और संगम का अमृत स्नान उन्हें घर बैठे ही करा दिया गया. स्वामी कैलाशानंद ने उन पर पवित्र संगम का जल छिड़ककर उनको अमृत स्नान की अनुभूति कराई. उन्होंने लॉरेन पॉवेल को संगम स्नान का महत्व भी बताया.
ये भी पढ़ें: India & Brazil: ब्राजील और भारत दोनों मिलकर पूरी दुनिया का पेट भर सकते हैं
सर्वोत्तम शुभ काल
इसके उपरान्त आया वह महत्वपूर्ण कार्य का काल जिसे लॉरेन पॉवेल ने अपने जीवन का सर्वोत्तम शुभ काल कहा. लॉरेन पॉवेल को सनानत की दीक्षा दी गई. अब वे हर समय गले में रुद्राक्ष की माला पहनेंगी जिसका उन्होंने आजीवन संकल्प भी लिया है. उन्हें जो सनातन का गोत्र प्राप्त हुआ है वह है – अच्युत !
श्रीनिरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर ने उनको सनातन में दीक्षित किया और उनको नया नाम प्रदान किया गया – कमला
एप्पल के सह-संस्थापक की पत्नी
दुनिया की धनाढ्य महिलाओं में शामिल एक महिला का नाम है लॉरेन पॉवेल जो कि हैं एप्पल के सह-संस्थापक स्वर्गीय स्टीव जॉब्स की पत्नी. अब वो न केवल भारतीय हो गई हैं अपितु वे शुद्ध सनातनी भी हो गई हैं. भारत में उनके आगमन का हेतु बना महाकुम्भ 2025.
विधि-विधान से पूजन
पवित्र पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर श्रीनिरंजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के सेक्टर नौ, प्रयागराज स्थित आचार्य शिविर में उन्होंने विधि-विधान से पूजन कार्य सम्पन्न किया.
ये भी पढ़ें: नई सेवा Samsung की: खरीदिये नहीं अब Smartphone लीजिए किराए पर – आ रही है सैमसंग की नई स्कीम