Delhi CM Oath Ceremony: बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली में वापस लौटी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद गुरुवार को दिल्ली सीएम का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली रामलीला मैदान में होगा। जिसके लिए भव्य तरीके से तैयारियां हो रही हैं।
इस बीच मौसम विभाग ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम को बारिश के संकेत हैं। IMD के अनुसार दिल्ली के आसपास पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो गया है। जिसके चलते बुधवार शाम से दिल्ली में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। बता दें कि दिल्ली के आसमान में बुधवार सुबह से ही बदलों की आवाजाही जारी है।
यह भी पढ़ें- बड़ा स्कैम! महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं की फोटोज हो रही सेल, 1999-3000 रुपये वसूले जा रहे!
ऐसे में दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में खलल पड़ सकता है। पूर्वोंतर राज्यों में भी बारिश का असर हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी, पीतमपुरा, मुंडका, पश्चिम विहार और पंजाबी बाग में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, बुद्ध जयंती पार्क, जफरपुर, नजफगढ़ और द्वारका साइड में भी गरज-बरस के साथ बदरा बरसेंगे।
मतलब कि दिल्ली-एनसीआर के लगभग सभी हिस्सों में बारिश होगी जो दिल्ली सीएम शपथ ग्रहण समारोह को फीका कर सकता है।
बता दें कि दिल्ली सीएम शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। देश के बिजनेस और फिल्म जगत में से करीब 30 हजार हस्तियों के आने की संभावना है।