Jammu Kashmir: पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से जम्मू-कश्मीर में हलचलें तेज हैं। सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस मुस्तैद है।
वहीं शोपियां से बड़ी खबर आ रही है कि, शोपियां में पुलिस ने आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस ने पिस्तौल और हथगोले बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें- भारत-पाक टेंशन के बीच गद्दारी करने वाले 25 आरोपी गिरफ्तार, 40 अकाउंट ब्लॉक; ये रही लिस्ट
एक संयुक्त अभियान में, भारतीय सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, एसओजी शोपियां और सीआरपीएफ की 178 बटालियन ने जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले के डीकेपोरा क्षेत्र में दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
शोपियां पुलिस ने बतायाइस अभियान के दौरान दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 43 जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।