लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां पुरजोर से लगी है। कोई चुनावी दावपेंच खेल रहा है तो कोई रोडशो के जरिए वोटरों को लुभाने में लगा है। इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज यूपी के सहारनपुर में एक रोडशो किया और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट मांगे।
यह भी पढ़ें- 4 जून, 400 पार! फिर एक बार मोदी सरकार : पीएम मोदी
इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमले किए। पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “उनके नेता हर जगह जाकर ये क्यों कह रहे हैं कि संविधान को बदलने वाले हैं? जब संविधान बदलेंगे तो आरक्षण का क्या होगा…सबके वोट के अधिकार का क्या होगा? इसका जवाब दें। ये कहना काफी नहीं है कि डरिए मत…हम तो वैसे भी नहीं डरते।”
https://twitter.com/AHindinews/status/1780511851518005495
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक न्यूज एजेंसी से कहा था कि, “मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं…किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है। मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं। वे देश के समग्र विकास के लिए हैं।”
रोडशो में प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे कहा, “…या तो इन्होंने कुछ गड़बड़ पहले से कर रखी है कि इनको पता है कि इन्हें 400 पार मिलने वाले हैं…अगर देश में ऐसा चुनाव हो जिसमें EVM में कोई गड़बड़ न हो तो मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि ये 180 से ज्यादा सीटें नहीं ले सकते, उससे भी कम सीटें लेंगे।”
https://twitter.com/AHindinews/status/1780512833333252154
कंगना रनौत के सोनिया गांधी पर दिए गए बयान पर भी प्रियंका गांधी ने जवाब दिया उन्होंने कहा- ‘हम बहुत शुक्रगुजार है कि वो हमारे बारे में बोल रही हैं, पर आप क्या चाहती हैं कि मैं कंगना रनौत की बकवास का जवाब दूं?… सोनिया जी को तब से गालियां दी जा रही हैं जब मेरे पिताजी जिंदा थे।
बता दें कि सहारनपुर सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा।