दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद से सबसे बड़ा सवाल ये कि, आखिर दिल्ली का अगला सरताज कौन होगा?
अभी तक पार्टी ने किसी के भी नाम का एलान नहीं किया है लेकिन कयासों का बाजार गर्म है। वैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक नाम पर तभी मुहर लग सकती है जब पीएम मोदी विदेश यात्रा से लौटकर आ जाएंगे। नतीजों के बाद से जिस नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा है वो है प्रवेश वर्मा, जिन्होंने नई दिल्ली से आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया है।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ ने तोड़ा अमेरिका-पाक और रूस का रिकॉर्ड, यूएस सेंसस ब्यूरो की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
लेकिन अब एक और नाम रेस में शामिल है, जिन पर पिछले कुछ घंटों में ज्यादा चर्चा हो रही है। वो नाम है लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से MLA अभय वर्मा। बीजेपी सर्किल में अभय वर्मा का नाम तेजी से आगे आया है। दिल्ली बीजेपी के एक पदाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, दिल्ली सीएम के लिए पवन वर्मा का नाम लगभग तय मान लीजिए।
कौन हैं अभय वर्मा?
लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से MLA अभय वर्मा, पूर्वांचल से आते हैं। बिहार के मिथिलांच से आने वाले अभय वर्मा ने लगातार दो बार लक्ष्मी नगर से जीत हासिल करके लोगों में अपनी खासा जगह बनाई है।
बिहार को साधने की कोशिश
बिहार के मिथिलांच से आने वाले अभय वर्मा को अगर दिल्ली सीएम की गद्दी मिल जाती है तो इससे बीजेपी एक तीर से दो निशाने साध सकती है। दिल्ली और बिहार का नाता बहुत पुराना रहा है। रोजगार हो, स्वास्थ्य सेवाएं हों या शिक्षा, बिहार और पूर्वी यूपी का लगभग हर युवा दिल्ली की तरफ रुख करता है।
ऐसे में पूर्वांचल के किसी नेता को दिल्ली का सीएम बनाने से बीजेपी, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को भी साधने का काम कर सकती है।