प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए परिवारवाद को लेकर एक नया नारा “मैं हूं मोदी का परिवार”। आपको बताते चलें की कल रविवार को पटना में महागठबंधन द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद रैली में राजद अध्यक्ष लालू यादव ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर निशाना साधा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह एवं अन्य ने अपना ट्विटर बॉयो बदल लिया है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने X पर अपने नाम के आगे “मोदी का परिवार” लिखा
गृह मंत्री अमित शाह ने X पर अपने नाम के आगे “मोदी का परिवार” लिखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि BJP आदिवासी कल्याण और गौरव को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए काम कर रही है। आदिवासी समाज में भी जो लोग अति पिछड़े हैं, जो अब तक विकास से वंचित हैं, उनके लिए भाजपा सरकार में ‘पीएम-जनमन’ योजना शुरू की। इस योजना पर 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जाएंगे।
PM Shri @narendramodi addresses a public meeting in Adilabad, Telangana. https://t.co/RmhZ9OEw0g
— BJP (@BJP4India) March 4, 2024