देश में इधर एक ओर तीसरी बार बीजेपी सरकार बनी वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक आतंकी हमले हो रहे हैं। जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला किया गया जिसके बाद से देश में तहलका मच गया है। फिर कठुआ और डोडा में भी आतंकी हमले हुए। तीनों घटनाओं में अभी तक 5 जवानों समेत 48 लोग घायल हुए।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1800792684824555636
यह भी पढ़ें- चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
डोडा में आतंकी हमला
बुधवार की सुबह जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकी हमला हुआ। जहां आतंकियों ने एक पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर अटैक किया। जिसके बाद से पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
कठुआ में आतंकी हमले से दहशत
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इलाके में 2 संदिग्धों को देखा। दोनों ने स्थानीय लोगों से पहले पीने के लिए पानी मांगा लेकिन जब लोगों को उन पर शक हुआ तो उन्होंने पानी देने से मना कर दिया। इससे गुस्साए आतंकियों ने पहले तो हवा में फायरिंग की फिर लोगों पर फायरिंग करने लगे।
अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार दो आतंकी मारे गए तीसरा आतंकी वहीं गांव में कहीं छुपा हुआ है।