नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप देश की कमान संभाल ली है। शपथ लेने के बाद से ही पीएम मोदी एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी तीखे तेवर में है। कांग्रेस लगातार सरकार पर हमला कर रही है।
यह भी पढ़ें- J&K Terrorist Attack: कठुआ के लोगों से पहले मांगा पानी..फिर बरसाई गोलियां, अब तक दो आतंकी ढेर
इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केरल के मलप्पुरम में धन्यवाद रैली निकाली। जहां राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘इस देश में अनेक भाषाएं, नृत्य, इतिहास हैं और इस देश का हर इतिहास और परंपरा भारत के संविधान द्वारा संरक्षित है।’
वहीं जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने कहा, बधाई संदेशों का जवाब देने में व्यस्त नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में निर्ममता से मौत के घाट उतार दिये गए श्रद्धालुओं के परिवारों की चीखें तक नहीं सुनाई दे रही हैं। रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले 3 दिनों में 3 अलग-अलग आतंकी घटनाएं हुई हैं लेकिन प्रधानमंत्री अब भी जश्न में मग्न हैं। देश जवाब मांग रहा है – आखिर भाजपा सरकार में आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले पकड़े क्यों नहीं जाते?
जनसभा में राहुल गांधी ने कहा- मैं धर्मसंकट में हूं..वायनाड सीट छोड़ूं या रायबरेली? मुझे मोदी की तरह भगवान से गाइडेंस नहीं मिल रही है, क्योंकि मैं एक साधारण मनुष्य हूं। मेरे लिए देश की गरीब जनता ही मेरा भगवान है..मैं अपनी जनता से बात करूंगा उसके बाद फैसला लूंगा।’