तेलुगू देशम पार्टी (TDP) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गठबंधन में सहयोगी महारष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, चिराग पासवान, अनुप्रिया पटेल, प्रफुल्ल पटेल, राम दास अठावले और फिल्म जगत से साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित एक्टर चिरंजीवी शामिल हुए।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1800784912808563137
चंद्रबाबू नायडू के साथ 24 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इसमें चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण का नाम भी शामिल है।
टीडीपी ने इस बार आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 175 में से 135 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया है। वहीं एनडीए में सहयोगी पवन कल्याण की पार्टी जनसेना को 21 और बीजेपी को आठ सीटों पर जीत मिली है। पांच साल तक सत्ता में रहे वाईएसआरसीपी 11 सीटों पर सिमट गई। टीडीपी ने लोकसभा में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 16 सीटों पर जीत दर्ज की है।
चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले नेताओं के नाम
1. अमित शाह
2. वेंकैया नायडू
3. जेपी नड्डा
4. नितिन गडकरी
5. एकनाथ शिंदे
6. चिराग पासवान
7. एनवी रमन्ना
8. अनुप्रिया पटेल
9. रजनीकांत
10. चिंरजीवी
11. प्रफुल्ल पटेल
12. राम दास अठावले
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने राज्यों पर की धनवर्षा, जानें किस राज्य को कितना मिला?